उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित, विधायक ने भी की कई घोषणाएं

उत्तराखण्ड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से सेवानिवृत शिक्षकों के विदाई समारोह में मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने इस पहल का स्वागत करते हुए इस कार्यक्रम को हर वर्ष 25 हजार रुपये देने की घोषणा की.

Uttarakhand State Primary Teachers Association news उत्तराखण्ड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ खबर
छात्र-छात्राओं के साथ केदारनाथ विधायक मनोज रावत.

By

Published : Dec 25, 2019, 11:44 PM IST

रुद्रप्रयाग:उत्तराखण्ड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से वर्ष 2018-19 में सेवानिवृत शिक्षकों के विदाई समारोह में मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह में जहां जनपद के राप्रावि एवं राउप्रावि से सेवानिवृत 20 शिक्षकों को भावभीनी विदाई दी गई, वहीं जनपद के सरकारी विद्यालयों से जवाहर एवं राजीव नवोदय विद्यालयों के साथ ही सैनिक स्कूल में प्रवेश पाये छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया. साथ ही राउप्रावि डांगी गुनाऊं की छात्रा आंचल एवं उनके मार्गदर्शक शिक्षक हेमंत चोकियाल को राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए सम्मानित किया गया.

मुख्य अतिथि केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने कहा कि सरकारी विद्यालयों में संसाधनों की कमी के बावजूद इन छात्रों का प्रदर्शन दिल को सकून देने वाला है. साथ ही उन्होंने इस पहल का स्वागत करते हुए इस कार्यक्रम को हर वर्ष 25 हजार रुपये देने की घोषणा की.

ये भी पढ़ें:अब देहरादून के चप्पे-चप्पे पर रहेगी नजर, पहले इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर का हुआ उद्घाटन

उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं की रचनात्मकता को बढ़ावा देने के लिए विद्यालय स्तर से लेकर जनपद स्तर तक विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा. साथ ही प्रत्येक विद्यालय में छात्र कोना नाम से लाइब्रेरी बनाई जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details