रुद्रप्रयागःविकासखण्ड अगस्त्यमुनि के दूरस्थ क्षेत्र राजकीय इंटर कॉलेज दशज्यूला काण्डई में तहसील दिवस पर जनता दरबार का आयोजन किया गया. इसमें जिलाधिकारी सहित अन्य विभागों के अनेक अधिकारी मौजूद रहे. जनता दरबार में विविध विभागों से संबंधित 43 शिकायतें सामने आईं.
तहसील दिवस पर जनता दरबार का आयोजन. जनता दरबार में महिलाओं ने जंगली जानवरों द्वारा खेती को नुकसान पहुंचाए जाने को लेकर अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करवाया. अधिकारियों ने इस संबंध में उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.दूसरी ओर तहसील दिवस में जनता की ओर से दर्ज की जाने वाली शिकायतों का निस्तारण एक सप्ताह के करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए. साथ ही शिकायत निस्तारण के पश्चात निस्तारण की प्रति शिकायकर्ता को भी उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा. जनता के शिकायत निराकरण में बरती जाने वाली लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. जिलाधिकारी घिल्डियाल ने कहा कि जनता की शिकायतों का निराकरण करना संबंधित विभाग के अधिकारियों का कर्तव्य है. शिकायतों का निराकरण न होने पर जनता को भारी परेशानी होती है. इसलिए शिकायतों के निराकरण में कोई भी अधिकारी लापरवाही न बरते. तहसील दिवस में फरियादियों ने पेयजल, सड़क, विद्युत, शिक्षा, आवास, मुआवजा आदि समस्याओं से सम्बन्धित 43 शिकायतें दर्ज कराईं.
जिसमें से 21 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया. तहसील में राजस्व विभाग, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, कृषि, खाद्य, पशुपालन, उद्यान, ग्राम्य विकास, पंचायतीराज विभाग, विद्युत, ग्राम्य विकास विभाग, बाल विकास आदि विभागों ने स्टॉल-प्रदर्शनी के माध्यम से सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी क्षेत्रीय जनता को दी. जिलाधिकारी ने शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉलों का भी निरीक्षण किया. तहसील दिवस में महिला मंगलदल बेंजी काण्डई की महिलाओं ने बंदर एवं सुअरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की. महिलाओं ने कहा कि जंगली जानवर खेती को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं, जिस कारण अब खेती करने का मन नहीं है.
यह भी पढ़ेंः अवैध खनन पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, 2 ट्रकों सहित 4 घोड़ा बग्गी जब्त
कोखड़ी के ग्रामीणों ने प्राथमिक विद्यालय कोखड़ी की जीर्ण-शीर्ण स्थिति होने की शिकायत दर्ज कराई. ग्रामीणों ने कहा कि विद्यालय भवन की स्थिति से पूर्व में भी अवगत कराया गया है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इसके अलावा जनता ने कोटखाल-जागतोली मोटर मार्ग एवं चोपड़ा, उडामाण्डा का मिलान, आगर में 150 मीटर मोटरमार्ग का कार्य अवशेष, कोटखाल जागतोली मोटर मार्ग व चोपडा उडामाण्डा मार्ग का मुआवजा अवशेष, पीएमजीएसवाई रुद्रप्रयाग द्वारा परिसम्पत्तियों जिसमें बौरा, कटमीणा, द्वारीधार, ढुंग की पेयजल लाइन एवं रास्तों के प्रति विभागीय उदासीनता, शहीद सुनील दत्त मोटरमार्ग पर लोक निर्माण विभाग रुद्रप्रयाग, पीएमजीएसवाई तथा एडीबी रुद्रप्रयाग तीन-तीन कार्यदायी संस्थाओं द्वारा कार्य किये जाने के बावजूद भी मोटरमार्ग की स्थिति अत्यन्त दयनीय एवं भारी वाहनों के आवागमन के लिये खतरनाक बनी होने के संबंध में शिकायत दर्ज कराई.