उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

माई गोविंद गिरी सरस्वती विद्या मंदिर कॉलेज का रहा 100% रिजल्ट

रुद्रप्रयाग के माई गोविंद गिरी सरस्वती विद्या मंदिर कॉलेज में वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में 9 छात्रों को कमला नेहरू पुरस्कार के साथ ही 30 मेधावी छात्रों को भी सम्मानित किया गया.

Rudraprayag
रुद्रप्रयाग

By

Published : Apr 1, 2021, 11:05 AM IST

रुद्रप्रयाग: माई गोविंद गिरी सरस्वती विद्या मंदिर कॉलेज बेलनी में वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह का आयोजन किया गया. विद्यालय का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा. इस मौके पर 9 छात्रों को कमला नेहरू पुरस्कार के साथ ही 30 मेधावी छात्रों को सम्मानित भी किया गया.

विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि विधायक भरत सिंह चौधरी ने समारोह का आयोजन दीप प्रज्ज्वलित कर किया. विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि भविष्य में अपने लक्ष्य को पाने के लिए कठिन परिश्रम के साथ ही आगे बढ़ने के लिए मेहनत की जरूरत होती है. कठिन परिश्रम ही सफलता का मूलमंत्र है. विद्या भारती के विद्यालयों में पढ़ाई के साथ ही संस्कारों की शिक्षा भी दी जाती है.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड पुलिस रैंकर्स प्रमोशन के परीक्षा परिणाम घोषित

कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी दीं. विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले हिमांशु पंवार, कृतिका बुटोला, नवनीत नेगी, अंशुमान रावत, नितिन, अमन, प्रखर, तनुज, तमन्ना, आस्था समेत कई मेधावी छात्रों को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया. वहीं शिवानी, गोपी किशन, दीक्षा, सूरज पंवार, प्रिंयका शर्मा, सौरभ, अक्षय को कमला नेहरू पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

इस मौके पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष कृष्ण नेगी, प्रबंधक गिरीश पुरोहित, सच्चिदानंद नौटियाल, सभासद सुरेन्द्र रावत, दीपक रावत, गंगाधर जोशी, प्रधानाचार्य शशि मोहन उनियाल, सुनील बमोला, प्रेम सिंह नेगी, महिपाल सिंह, चन्द्रशेखर प्रदाली, धनराज सिंह समेत कई शिक्षक, छात्र एवं अभिभावक उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details