उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

GOOD NEWS: रुद्रप्रयाग ने कोरोना से जीती जंग, उत्तराखंड का पहला कोरोना मुक्त जिला बना - रुद्रप्रयाग न्यूज

प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 3,124 हो गई है. वहीं, अब तक 2,552 (28 प्रवासी जिनके सैंपलिंग अन्य राज्यों में हुए) लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. जबकि 42 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है.

रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग

By

Published : Jul 6, 2020, 5:26 PM IST

Updated : Jul 6, 2020, 8:10 PM IST

रुद्रप्रयाग: कोरोना के बढ़ते मामले के बीच सोमवार को उत्तराखंड से एक अच्छी खबर आई है. प्रदेश का रुद्रप्रयाग जिला पूरी तरह से कोरोना मुक्त हो गया है. यहां अब कोरोना का कोई भी मरीज नहीं है. इसी के साथ रुद्रप्रयाग उत्तराखंड का पहला कोरोना मुक्त जिला बन गया है. यहां कोरोना मरीजों की 100 प्रतिशत रिकवरी हुई है. जिले में कोरोना के कुल 66 मामले सामने आए थे. कोटेश्वर अस्पताल में भर्ती कोरोना के आखिर पांच मरीज भी सोमवार को स्वस्थ होकर घर चले गए.

रुद्रप्रयाग ने कोरोना से जीती जंग

कोटेश्वर अस्पताल से कोरोना की जंग जीतने वाले आखिर के पांचों मरीजों का रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने उत्सावर्धन किया. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तालिया बजाकर खुशी व्यक्त की.

पढ़ें-हरदा की सक्रियता पर बीजेपी कस रही तंज, कांग्रेसी बोले- रावत ही दे सकते हैं टक्कर

इस दौरान विधायक चौधरी ने कहा कि आज पूरे जिले के लिए खुशी का पल है. रुद्रप्रयाग जनपद कोरोना मुक्त हो गया है. इसके लिए सभी डॉक्टर बधाई के पात्र हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ ग्राम स्तर पर ग्राम पंचायतों ने भी कोरोना की रोकथाम के लिए काफी अच्छा काम किया था.

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बीपी शुक्ला ने कहा कि आइसोलेशन वार्ड में भर्ती पांचों मरीजों को स्वस्थ होने के बाद घर भेज दिया गया. सभी मरीज ऊखीमठ व अगस्त्यमुनि के थे. इनमें तीन पुरुष और दो बच्चियां थी.

पढ़ें-उत्तराखंड: 3124 पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, अब तक 42 मरीज की मौत

बात दें कि 22 मई को रुद्रप्रयाग में कोरोना का पहला मामला सामने आया था. इसके बाद यह संख्या लगातार बढ़ती गई, जो 66 तक पहुंच गई थी. सोमवार को पांच कोरोना संक्रमित मरीजों ठीक होकर घर चले गए. अब कोरोना संक्रमित कोई भी मरीज जिले में नहीं है.

Last Updated : Jul 6, 2020, 8:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details