रुद्रप्रयाग: अग्निमशन की टीम ने (Rudraprayag Fire Fighting Unit) एक घायल बच्चे (6 वर्षीय) को अस्पताल पहुंचाकर मानवता की मिसाल पेश की है. बता दें कि एक बच्चा खेलते वक्त छत से नीचे गिर गया था, जिसे घायल अवस्था में अग्निमशन टीम ने अपने वाहन से समय से अस्पताल पहुंचाया. परिजनों ने दमकल कर्मियों को को धन्यवाद दिया है.
दरअसल, रुद्रप्रयाग अग्निशमन इकाई की टीम ग्राम सभा सिलगढ़ प्राथमिक विद्यालय में जागरुकता अभियान (Awareness campaign in Silgarh Primary School) के लिए जा रही थी. इस दौरान ग्राम सिलगढ़ के पास कुछ लोग एवं महिलाएं सड़क किनारे खड़ी दिखीं, जो काफी परेशान नजर आ रहे थे. ऐसे में फायर सर्विस टीम ने वाहन रोककर ग्रामीणों से कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि गांव का एक बालक खेलते समय अपने छत से नीचे गिर गया और उसे अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस का इंतजार कर रहे हैं.