रुद्रप्रयाग: जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों पर बड़ी कार्रवाई की है. आदेश के बाद भी आंगनबाड़ी कार्यकत्रीऔर सहायिका अपने केंद्रों पर नहीं पहुंची. जिस वजह से जिलाधिकारी ने उनकी सेवा समाप्त कर दी.
दरअसल, आंगनबाड़ी केंद्र जाखाल का डीएम ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान केंद्र बंद पाया गया. जिसके बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री रश्मि और सहायिका सौकारी देवी की सेवा समाप्त कर दी गई.
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने जनपद के अन्य आंगनबाड़ी केंद्रों पर कार्यकत्रियों को वापस लौटने के आदेश दिए हैं. ऐसा नहीं करने वाले कार्यकत्रियों पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं जिलाधिकारी ने समस्त कार्यकत्रियों, सहायिकाओं को केंद्र संचालित होने की सूचना संबंधित सुपरवाइजर, सीडीपीओ को देने के निर्देश दिये हैं. इसके अलावा सुपरवाइजर, सीडीपीओ को भी अपने अधीन केंद्रों के संचालित होने की सूचना जिला कार्यक्रम अधिकारी को देने को कहा गया है.