उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जिलाधिकारी ने केदारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर ली अहम बैठक

जिलाधिकारी ने केदारधाम यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि यात्रा मार्ग की मुख्य पड़ावों पर शौचालय की बेहतर सुविधा उपलब्ध करना सुनिश्चित करें.

kedarnath yatra preparation, केदारनाथ यात्रा को लेकर बैठक
केदारधाम यात्रा को सुगम बनाने की तैयारी.

By

Published : Jan 31, 2020, 9:17 PM IST

रुद्रप्रयाग : केदारधाम यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है. जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने जिला कार्यालय कक्ष में यात्रा से जुड़े अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में जिलाधिकारी ने केदारधाम यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के निर्देश दिए.

जिलाधिकारी ने समय से सभी व्यवस्थाएं बहाल करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जिला पंचायत रुद्रप्रयाग, पुलिस विभाग व पशुपालन विभाग आपसी समन्वय बनाकर घोड़ा, खच्चर रजिस्ट्रेशन व स्वास्थ्य परीक्षण करने के लिये स्थान चयनित करें. जिलाधिकारी ने डीडीएमए को गौरीकुंड से केदारनाथ पैदल मार्ग पर बर्फ हटाने का कार्य शुरू करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि दस फरवरी तक हर हाल में कार्यदायी संस्था यात्रा पड़ाव मार्गों पर पहुंच जानी चाहिए.

केदारधाम यात्रा को सुगम बनाने की तैयारी.

यह भी पढ़ें-यहां डोली नहीं घोड़ी पर ससुराल जाती है दुल्हन, परंपरा के पीछे है अनोखी कहानी

जिलाधिकारी ने कहा कि केदारनाथ यात्रा पड़ाव में यात्रियों के लिए सभी आवश्यक मूलभूत सुविधा अभी से जुटाई जाएं, ताकि यात्रा के में किसी भी यात्री को कोई परेशानी न हो. उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग व लोनिवि के अधिकारियों को यात्रा प्रारंभ होने से पहले सड़कों के हालत में सुधार लाने एवं सड़कों के मलबे हटाने के निर्देश दिए. साथ ही जिलाधिकारी ने विद्युत पेयजल, संचार सेवाएं, खाद्यान्न, साफ-सफाई की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि यात्रा मार्ग की मुख्य पड़ावों पर शौचालय की बेहतर सुविधा उपलब्ध करना सुनिश्चित करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details