उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केदारनाथ में DM ने पुनर्निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण, यात्री व्यवस्थाओं को भी परखा - Kedarnath

रुद्रप्रयाग डीएम मयूर दीक्षित केदारनाथ पहुंचे. केदारनाथ में मयूर दीक्षित ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने पर जोर दिया. मयूर दीक्षित ने चिकित्सालयों में पर्याप्त दवाईयां और ऑक्सीजन सिलेंडर रखने के निर्देश भी दिए.

Rudraprayag DM took stock of the arrangements in Kedarnath
केदारनाथ में रुद्रप्रयाग डीएम ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

By

Published : Sep 10, 2022, 5:40 PM IST

रुद्रप्रयाग: जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने केदारनाथ धाम (Rudraprayag DM Mayur Dixit reached Kedarnath) पहुंचकर यात्रा व्यवस्थाओं में लगे अधिकारी-कर्मचारियों को यात्रियों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं देने के निर्देश (Mayur Dixit took stock of the arrangements) दिए. इसके साथ ही पैदल यात्रा मार्ग का जायजा लेते हुये जिलाधिकारी ने कहा यात्रा मार्ग पर किसी भी प्रकार की गंदगी नहीं होनी चाहिए. घोड़े-खच्चरों के संचालन में किसी भी प्रकार की शिकायत आती है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

केदारनाथ धाम सहित केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग (Kedarnath Hiking Tour) का निरीक्षण करते हुये जिलाधिकारी मयूर दीक्षित (District Magistrate Mayur Dixit) ने कहा अंतिम चरण की यात्रा चल रही है. यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इस बार रिकार्ड संख्या में यात्री धाम पहुंचे हैं. ऐसे में यहां पहुंच रहे यात्रियों के लिये बेहतर सुविधाएं जुटाना हमारा कर्तव्य है. उन्होंने कहा समय पर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त होनी चाहिये. खासकर पैदल मार्ग पर गंदगी न हो और धाम सहित पैदल मार्ग पर स्थित शौचालयों में भी सफाई व्यवस्था दुरुस्त होनी चाहिये.

पढ़ें-पिथौरागढ़ में भारत-नेपाल बॉर्डर पर बादल फटा, पूरा गांव तबाह! एक शव बरामद

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित (District Magistrate Mayur Dixit) ने केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण (Inspection of reconstruction works in Kedarnath) भी किया. इस दौरान उन्होंने कहा कहा धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों पर केन्द्र सरकार की विशेष नजर है. उन्होंने कहा जो भी कार्य धाम में चल रहे हैं, उनका निर्माण कार्य निर्धारित समय पर पूर्ण होना चाहिए.

जिलाधिकारी ने यात्रा मार्ग के पैदल निरीक्षण के दौरान क्षतिग्रस्त रास्तों एवं रेलिंग को दुरस्त करने, नियमित जल और विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने, यात्रा मार्ग में यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत पैदल व सड़क मार्ग के गड्ढे भरने एवं डामरीकरण करने के निर्देश दिए. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जिलाधिकारी ने सभी चिकित्सा केंद्रों पर पर्याप्त ऑक्सीजन सिलेंडर एवं दवाइयां रखने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details