उत्तराखंड

uttarakhand

12 से 14 मार्च तक होगा चिरबटिया नेचर फेस्टिवल, पोस्टर का विमोचन

By

Published : Feb 24, 2021, 5:44 PM IST

Updated : Feb 24, 2021, 10:54 PM IST

12 से 14 मार्च तक चिरबटिया में नेचर फेस्टिवल आयोजित किया जाएगा. इसको लेकर जिलाधिकारी मनुज गोयल ने नेचर फेस्टिवल के पोस्टर का विमोचन किया.

डीएम ने किया पोस्टर का विमोचन
डीएम ने किया पोस्टर का विमोचन

रुद्रप्रयाग: जिले के चिरबटिया में 12 से 14 मार्च तक आयोजित होने वाले नेचर फेस्टिवल के पोस्टर का जिलाधिकारी मनुज गोयल ने विमोचन किया. इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी वैभव कुमार, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर और रिलायंस फाउंडेशन के टीम लीडर प्रकाश सिंह मौजूद रहे. पर्यटन की अपार संभावनाओं वाले ग्राम चिरबटिया में नेचर फेस्टिवल का आयोजन ईको टूरिज्म के तहत होगा.

डीएम ने किया पोस्टर का विमोचन

पोस्टर का विमोचन करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि प्रभागीय वनाधिकारी वैभव कुमार द्वारा नेचर फेस्टिवल का नेतृत्व किया जा रहा है और कार्ययोजना तैयार कर ली गई है. जिला प्रशासन और वन विभाग द्वारा ईको टूरिज्म पॉलिसी के तहत वन क्षेत्र में मौजूद रमणीक स्थलों में बर्ड वॉचिंग, कैंपिंग, ट्रैकिंग, विलेज टूर सहित अन्य साहसिक पर्यटनों का आयोजन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:सपा ने किया मंगसिरी देवी को सम्मानित, चमोली आपदा में बचाई थी 25 लोगों की जान

उन्होंने कहा कि ईको टूरिज्म पॉलिसी के तहत स्थानीय लोगों के सहयोग से बिना प्रकृति को नुकसान पहुंचाए पर्यटकों को विभिन्न गतिविधियों से रूबरू भी कराया जाएगा. नेचर फेस्टिवल के आयोजन से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलने के साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. चिरबटिया क्षेत्र के पारंपरिक शैली में निर्मित पठाल के घरों में आगन्तुकों और पर्यटकों के रहने खाने की व्यवस्था की जाएगी. इससे स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा और पर्यटक पहाड़ की संस्कृति से रूबरू हो सकेंगे.

डीएम ने कहा कि पहाड़ी संस्कृति के आदान-प्रदान करने के लिए पारंपरिक लोक गीत और नृत्य का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पहाड़ी छोलिया नृत्य पर्यटकों को आकर्षित करेंगे. पहाड़ी रीति-रिवाजों, संस्कृति और धरोहर के प्रचार-प्रसार एवं संरक्षण में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का विशेष योगदान रहेगा. इससे युवा पीढ़ी व पर्यटकों को प्रदेश की गौरवमयी संस्कृति एवं सभ्यता से रूबरू होने का मौका मिलता है.

पहाड़ की संस्कृति एवं पर्यटन स्थलों को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने के साथ ही इसमें स्वरोजगार के अवसर पैदा करने की योजना तैयार की है. जिलाधिकारी मनुज गोयल ने कहा कि चिरबटिया के साथ ही जनपद के कई पर्यटन स्थलों में ईको टूरिज्म के मापदंड को पूरा करने की क्षमता है. जल्द ही इन स्थलों का चयन कर ईको टूरिज्म की शुरुआत की जाएगी.

Last Updated : Feb 24, 2021, 10:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details