उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी मनुज गोयल ने करवाया कोविड वैक्सीनेशन, दिया बड़ा संदेश - Rudraprayag District Magistrate Manuj Goyal got Kovid vaccination done

जिलाधिकारी मनुज गोयल ने आज कोविड वैक्सीनेशन की पहली डोज लगवाई.

rudraprayag-dm-manuj-goyal-got-covid-vaccination
जिलाधिकारी मनुज गोयल ने करवाया कोविड वैक्सीनेशन

By

Published : Feb 26, 2021, 5:56 PM IST

Updated : Feb 26, 2021, 7:44 PM IST

रुद्रप्रयाग: जिलाधिकारी मनुज गोयल ने आज जिला चिकित्सालय पहुंचकर कोविड वैक्सीनेशन की पहली डोज लगवाई. उन्होंने फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी वैक्सीनेशन के लिए आगे आने का बड़ा संदेश दिया. उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन में किसी को पीछे नहीं रहना चाहिए, क्योंकि कोरोना से हारना नहीं, उसे हराना है.

जिलाधिकारी मनुज गोयल ने करवाया कोविड वैक्सीनेशन

कोविड वैक्सीनेशन के आधा घंटे निरीक्षण कक्ष में रुकने के बाद अपने अनुभव साझा करते हुए उन्होंने कहा कि वह पूरी तरह सहज महसूस कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने अन्य लोगों से भी वैक्सीनेशन करवाने की अपील की है. उन्होंने बताया कि यह पूरी तरह सुरक्षित है. जिसे देशभर में लाखों लोगों द्वारा लगाया गया है.

जिलाधिकारी मनुज गोयल ने वैक्सीनेशन की अपील की.

पढ़ें-उत्तराखंड हादसे में लापता मजदूर के परिवार को नेहा कक्कड़ ने ₹ 3 लाख दिए

वहीं, मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीके शुक्ला ने कहा कि जिला चिकित्सालय सहित अन्य तीन केंद्रों गुप्तकाशी, अगस्त्यमुनि व जखोली में टीकाकरण सेशन चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय सहित सभी विकास खंडों में बुधवार व शनिवार के अलावा अन्य सभी दिनों में टीकाकरण किया जा रहा है.

पढ़ें-एकता कपूर, विक्रम भट्ट ने सरकार के ओटीटी दिशानिर्देशों का स्वागत किया

उन्होंने बताया जिले में कुल 2,175 हेल्थ केयर वर्कर्स में 1,868 तथा कुल हेल्थ फ्रंटलाइन वर्कर्स 1,395 में 921 का वैक्शीनेशन किया जा चुका है.

Last Updated : Feb 26, 2021, 7:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details