रुद्रप्रयाग: धामी सरकार प्रदेश में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिलाधिकारियों को 25 दिसंबर को सरकार उत्कृष्ट जिलाधिकारी पुरस्कार 2022 से सम्मानित करेगी. देहरादून के राजभवन ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ सूबे के राज्यपाल गुरमीत सिंह करेंगे. राज्यपाल अपने हाथों से जिलाधिकारियों को अवॉर्ड देंगे. जिसमें रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित भी शामिल हैं.
रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित 2013 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. साल 2012 की भारतीय सिविल सेवा की परीक्षा में उन्होंने 11वां स्थान हासिल किया था. आईएएस मयूर दीक्षित ने साल इसी साल अप्रैल में रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी के तौर पर कार्यभार संभाला था. इससे पहले वे उत्तरकाशी के जिलाधिकारी थे, जहां अपनी कार्यशैली को लेकर उन्हें काफी सराहना मिली.
पढ़ें-अमेरिका से लौटे डॉ योगी ने प्रकृति की गोद में बनाया अनोखा बंकर, ये है खासियत
उत्तरकाशी से पहले आईएएस मयूर दीक्षित उधमसिंह नगर जिले में करीब डेढ़ साल तक बतौर मुख्य विकास अधिकारी रह चुके हैं. इस दौरान हमेशा उनका विशेष फोकस जिले में चल रहे विकास कार्यों को गति में रहा. इसका उदाहरण जनपद को मनरेगा के क्षेत्र में मिले कई पुरस्कार हैं. जल संरक्षण और संवर्द्धन के क्षेत्र में भी नवाचार पहल के लिए भी उन्हें मुख्यमंत्री उत्कृष्टता एवं सुशासन पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.
अपनी विशेष कार्यशैली से लोगों को मुरीद बनाने वाले जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने विकासखंड ऊखीमठ के मनसूना में जनपद के सभी अधिकारियों के साथ एक ही बस में सवार होते हुए बहुउद्देश्यीय शिविर में प्रतिभाग करते हुए अभिनव पहल कर आम जनमानस के दिलों में विशेष स्थान बनाया. लोगों ने उनकी इस पहल की तारीफ कर उन्हें अव्वल अधिकारी बताया. केदारनाथ में रिकॉर्ड तीर्थ यात्रियों को आने के बावजूद यात्रा का सफल संचालन उनकी कार्यशैली का जीता जागता उदाहरण है.