रुद्रप्रयाग: जिलाधिकारी वंदना सिंह ने मानसून की शुरुआत और दैवीय आपदाओं की आशंका को देखते हुए जिले के सभी अधिकारियों से जिला मुख्यालय ना छोड़ने को कहा है. डीएम ने कहा कि यदि कोई भी अधिकारी बिना पूर्व अनुमति या अवकाश स्वीकृति के बिना अनुपस्थित पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
जिलाधिकारी ने कहा कि मानसून सत्र 2020 प्रारंभ हो चुका है. ऐसे में कोई भी अधिकारी बिना अनुमति के मुख्यालय ना छोड़ें. इसके साथ ही डीएम ने अधिकारी और कर्मचारियों को हमेशा मोबाइल ऑन रखने का भी निर्देश दिया है. डीएम वंदना सिंह ने कहा कि मानसून सत्र की तैयारियों के लिए कभी भी माॅकड्रिल का आयोजन किया जा सकता है. सूचना आपदा कंट्रोल रूम के संदेश के साथ ही जिले में माॅकड्रिल शुरू हो जाएगा.