रुद्रप्रयाग: ऋषिकेश-कर्णप्रयाग नई ब्रॉड गेज रेल लाइन परियोजना के निर्माण से प्रभावित ग्रामों में निर्माण कार्यों को लेकर डीएम की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में डीएम वंदना चौहान ने कहा कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग ब्रॉड गेज रेल लाइन निर्माण में 10 गांव की भूमि अर्जन पुनर्वासन एवं पुनर्व्यवस्थापन के तहत कार्य किए जाने हैं.
जिलाधिकारी ने बैठक में जनप्रतिनिधियों से कहा कि गांव में प्राथमिकता के आधार पर शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, विद्युत और चेन लिंक फेंसिंग आदि से संबंधित ऐसे कार्य प्रस्तावित किए जाए. जिससे सम्पूर्ण गांव को लाभ मिल सके. समुदाय हित में ऐसे प्रोजेक्ट प्रस्तावित किए जाए, जो किसी अन्य मद से नहीं किए जा सकते हैं.