उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग डीएम ने स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, चमोली में भी चला अभियान - स्वच्छता सेवा पखवाड़ा

स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के तहत रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने अधिकारियों और कार्मिकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई. डीएम ने लोगों से अपील किया कि साफ-सफाई को अपनी कार्यशैली में लाने की आवश्यकता है. इस दौरान उन्होंने स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

Rudraprayag DM flagged off the cleanliness chariot
डीएम ने स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

By

Published : Sep 17, 2022, 5:42 PM IST

Updated : Sep 17, 2022, 7:21 PM IST

रुद्रप्रयाग: जिलाधिकारी मयूर दीक्षित (District Magistrate Mayur Dixit) ने जिले के सभी अधिकारियों और कार्मिकों को स्वच्छता सेवा पखवाड़ा (Swachhta Sewa Pakhwada) के अंतर्गत स्वच्छता की शपथ (Under Seva Pakhwada Cleanliness Pledge) दिलाई. इस दौरान उन्होंने डीएम ने स्वच्छता पखवाड़ा के तहत विभागीय स्तर पर की जाने वाली गतिविधियों की जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा स्वच्छता हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है. उन्होंने लोगों से अपील किया कि साफ-सफाई को अपनी कार्यशैली में लाने की आवश्यकता है. इस दौरान उन्होंने स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. (Cleanliness chariot flagged off).

रुद्रप्रयाग डीएम ने स्वच्छता रथ को किया रवाना

विकासभवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने स्वच्छता को दैनिक जीवन के लिए महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने स्वच्छता पर सभी को जागरूक होने की बात कही. जिलाधिकारी ने कहा सिर्फ विशेष अवसर पर ही स्वच्छता अभियान (Cleanliness campaign) चलाए जाने के बजाए सभी को स्वच्छता अपनी आदत में शामिल करें. स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के दौरान डीएम ने कहा सफाई के क्षेत्र में महिला एवं युवक मंगल दल द्वारा किए जा रहे विशेष कार्य के लिए प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:शॉर्ट सर्किट से बस में लगी आग, गुजरात के यात्रियों की बाल-बाल बची जान

वहीं, चमोली में स्वच्छता ही सेवा के तहत सेवा पखवाड़े की शुरुआत (start of service fortnight) गोपेश्वर जिला अस्पताल परिसर की साफ सफाई (Cleanliness of Gopeshwar District Hospital Complex) से की गई. भारी बारिश के बावजूद जिलाधिकारी हिमांशु खुराना के नेतृत्व में जिला स्तरीय अधिकारियों, कार्मिकों एवं स्कूली छात्र-छात्राओं ने इस स्वच्छता कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. इस दौरान अस्पताल परिसर के आसपास वृहद स्तर पर साफ सफाई की गई. वहीं, एकत्रित कूड़े को नगर पालिका के माध्यम से निस्तारण कराया गया.

चमोली जिलाधिकारी हिमांशु खुराना (Chamoli District Magistrate Himanshu Khurana) ने कहा सेवा पखवाड़े के तहत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक समस्त कार्यालयों, विद्यालयों, नगर निकायों, अस्पतालों, प्रमुख धार्मिक स्थलों, सार्वजनिक स्थलों, ग्राम पंचायतों में वृहद स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा. बारिश की परवाह न करते हुए भी जिन छात्र-छात्राओं ने इस स्वच्छता कार्यक्रम में प्रतिभाग किया है, उन सभी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा.

Last Updated : Sep 17, 2022, 7:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details