रुद्रप्रयाग: जनपद में कूड़ा निस्तारण की उचित व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के लिए स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के अंतर्गत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की बैठक जिलाधिकारी मनुज गोयल की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिलाधिकारी ने कूड़ा निस्तारण के लिए चयनित भूमि के संबंध में की गई कार्रवाई को लेकर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सहित अधिशासी अधिकारी अगस्त्यमुनि एवं ऊखीमठ से जानकारी लेनी चाहिए. लेकिन संबंधित प्रकरण पर ठोस कार्रवाई न किए जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की है.
इसके साथ ही बैठक में अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत अगस्त्यमुनि एवं ऊखीमठ के उपस्थित न होने के कारण तथा बिना अवकाश स्वीकृत कराए मुख्यालय से बाहर होने पर जिलाधिकारी ने रोष व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों के वेतन रोकने के आदेश दिए हैं. इसके साथ ही अधिशासी अधिकारी नगर पालिका रुद्रप्रयाग द्वारा ट्रंचिंग ग्राउंड के संबंध में अभी तक भू-वैज्ञानिक रिपोर्ट प्रस्तुत न किए जाने तथा कार्य में शिथिलता बरतने के कारण उनका वेतन रोकने के भी निर्देश दिए गए हैं.
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने प्रभागीय वनाधिकारी को निर्देश दिए कि ट्रंचिंग ग्राउंड के लिए चयनित भूमि के हस्तांतरण के लिए जो भी आपत्तियां लगाई गई हैं, इसके लिए संबंधित अधिकारियों के साथ एक सप्ताह अंतर्गत बैठक करते हुए उनका निराकरण कर आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें. जिलाधिकारी ने यात्रा मार्ग में प्लास्टिक वेस्ट को उठाने के लिए उचित कार्रवाई एवं रणनीति तैयार करने के लिए संबंधित अधिकारियों को प्लान तैयार करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
पढ़ें: 2009 से चली आ रही समस्या होगी दूर, कोसाडी को पड़ोसी गांव घिग्वांड से मिलेगा पानी
इसके लिए उन्होंने यात्रा रूट पर श्रमिक संख्या को भी बढ़ाने के निर्देश दिए तथा नगर पालिका व नगर पंचायतों को अपने-अपने क्षेत्रों में उचित कार्रवाई एवं प्लान तैयार करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही सुलभ को भी इस अभियान में शामिल करने के निर्देश दिए. बैठक में जिलाधिकारी ने गंगा संरक्षण समिति से संबंधित अधिकारियों से गंगा को स्वच्छ रखने हेतु सीवर लाइनों व गंदे नालों को एसटीपी से टैपिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.