रुद्रप्रयाग: कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे और जनता द्वारा लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं करने की खबरों से सरकार परेशान है. इस बीच रुद्रप्रयाग डीएम मंगेश घिल्डियाल का नया अंदाज सामने आया है.
डीएम ने लॉकडाउन के दौरान घूम रहे ग्रामीणों को प्यार से गढ़वाली में समझाया है. डीएम ने कहा कि ‘बड़ा दुख की बात च की कोरोना का डौर से जो लोग शहरों व नगरों से गांव मा आया छन, वो भैर घुमणा छन, आपको यू व्यवहार बड़ो गैर जिम्मेदारा च. आवा, संकल्प ल्यावा मेरू गौं मिन बचांण.'
जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने कोरोना वायरस से बचने के लिए शहरों से गांवों में लौटे लोगों से सोशल मीडिया के माध्यम से गढ़वाली में संवाद कर होम क्वॉरेंटन का पालन करने को कहा है. साथ ही रुदप्रयाग की जनता से ‘मेरू गांव मिन बच्चाण’ का संकल्प लेने को कहा है.