उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग डीएम का गढ़वाली अंदाज, 'मेरू गौं मिन बचांण' की दिलाई शपथ - Corona Virus Lockdown

रुद्रप्रयाग डीएम मंगेश घिल्डियाल का नया अंदाज सामने आया है. डीएम ने लॉकडाउन के दौरान घूम रहे ग्रामीणों को प्यार से गढ़वाली में समझाया है.

Rudraprayag DM
रुद्रप्रयाग डीएम का गढ़वाली अंदाज

By

Published : Mar 30, 2020, 7:36 PM IST

Updated : Mar 30, 2020, 8:27 PM IST

रुद्रप्रयाग: कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे और जनता द्वारा लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं करने की खबरों से सरकार परेशान है. इस बीच रुद्रप्रयाग डीएम मंगेश घिल्डियाल का नया अंदाज सामने आया है.

डीएम ने लॉकडाउन के दौरान घूम रहे ग्रामीणों को प्यार से गढ़वाली में समझाया है. डीएम ने कहा कि ‘बड़ा दुख की बात च की कोरोना का डौर से जो लोग शहरों व नगरों से गांव मा आया छन, वो भैर घुमणा छन, आपको यू व्यवहार बड़ो गैर जिम्मेदारा च. आवा, संकल्प ल्यावा मेरू गौं मिन बचांण.'

रुद्रप्रयाग डीएम का गढ़वाली अंदाज

जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने कोरोना वायरस से बचने के लिए शहरों से गांवों में लौटे लोगों से सोशल मीडिया के माध्यम से गढ़वाली में संवाद कर होम क्वॉरेंटन का पालन करने को कहा है. साथ ही रुदप्रयाग की जनता से ‘मेरू गांव मिन बच्चाण’ का संकल्प लेने को कहा है.

ये भी पढ़ें:कोरोना से बचाव पर विधानसभा अध्यक्ष की बैठक, अधिकारियों से ली जानकारी

रुद्रप्रयाग डीएम के मुताबिक बेफ्रिक होकर घूम रहे ग्रामीणों से अन्य परिवारों के लिए भी खतरा पैदा हो रहा है. सभी गांवों से शिकायतें मिल रही हैं कि शहरों से आए लोग गांवों में किक्रेट और समूह में बैठ कर गपशप कर रहे हैं, जो गलत है.

ऐसे लोग अगर अपनी हरकतों को नहीं सुधारते हैं तो प्रशासन इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा. लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील करते हुए डीएम रुद्रप्रयाग ने लोगों से निवेदन किया कि वे अपने गांव, जिला, राज्य और देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए होम क्वॉरेंटाइन का पालन करें, नहीं तो सरकार ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी.

Last Updated : Mar 30, 2020, 8:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details