रुद्रप्रयाग:जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने ऑल वेदर रोड से प्रभावित गिवाड़ी गांव के प्रभावितों के साथ बैठक की. बैठक में जिलाधिकारी ने सभी को आश्वासन देते हुए कहा कि किसी भी प्रभावित और तीर्थ पुरोहित समाज के भवन स्वामियों की अनदेखी नहीं होगी. हर प्रभावित को हक के अनुसार मुआवजा और अधिकार दिया जाएगा. केदारपुरी का प्रोजेक्ट प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के निर्देशन में तैयार किया जा रहा है.
तहसील परिसर ऊखीमठ में आयोजित बैठक में गिवाड़ी गांव निवासी दिनेश चन्द्र भट्ट ने कहा कि ऑल वेदर रोड के अधिकारियों के मानक सही नहीं हैं और मकानों के एवज में मुआवजा कम है. ऑल वेदर रोड के निर्माण से पैदल मार्गों के क्षतिग्रस्त होने से छात्रों को जान जोखिम में डालकर आवाजाही करनी पड़ रही है. उन्होंने कहा कि राजमार्ग निर्माण से प्रभावित मकानों का दोबारा सर्वे किया जाए और नये सर्वे के अनुसार मुआवजा दिया जाए. इस मौके पर तीर्थ पुरोहितों ने भी कहा कि प्रभावितों को उनका हक मिलना चाहिए, क्योंकि यात्रा के समय उन्हें भारी परेशानियां उठानी पड़ती हैं.
इस पर जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि किसी भी प्रभावित परिवार की अनदेखी नहीं की जाएगी और हर एक प्रभावित परिवार को उचित मुआवजा दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि खाता संख्या सात में अधिक विवाद है, इसलिए उन्होंने तहसील प्रशासन को हर समस्या का निवारण करने के निर्देश दिए हैं. जिलाधिकारी ने केदारनाथ तीर्थ पुरोहित समाज के शेष भवन स्वामियों के साथ बैठक कर सुझाव मांगे.