उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग: नवनिर्वाचित जिपं अध्यक्ष अमरदेई शाह ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ

रुद्रप्रयाग जिला कार्यालय सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी और डीएम मयूर दीक्षित ने नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. बीते 28 अक्टूबर को हुए उप चुनाव में 11 मत भाजपा प्रत्याशी अमरदेई शाह को पड़े थे. जबकि 6 मत कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति देवी को पड़े थे.

Etv Bharat
अमरदेई शाह ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ

By

Published : Nov 2, 2022, 3:11 PM IST

Updated : Nov 2, 2022, 3:55 PM IST

रुद्रप्रयाग: नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह (district panchayat president Amardei Shah) को जिला निर्वाचन अधिकारी और डीएम मयूर दीक्षित ने पद एवं गोपनीयता की शपथ (oath of office and secrecy) दिलाई. इस अवसर पर डीएम ने जिला पंचायत अध्यक्ष को पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं और बधाई दी. गौरतलब है कि बीते 28 अक्टूबर को हुए उपचुनाव में 11 मत भाजपा प्रत्याशी अमरदेई शाह (BJP candidate Amardei Shah) को पड़े थे. जबकि 6 मत कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति देवी को पड़े थे.

बता दें कि 4 जून को 14 जिला पंचायत सदस्यों ने जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह पर भ्रष्टाचार का आरोप (Amardei Shah accused of corruption) लगाते हुए डीएम मयूर दीक्षित के पास अविश्वास पत्र लेकर पहुंचे थे. इतना ही नहीं जिला पंचायत सदस्य अविश्वास पत्र सौंपने के बाद भी एक माह तक अलग-अलग स्थानों में रहकर अध्यक्ष के खिलाफ रणनीति बना रहे थे. 2 जुलाई को जिला पंचायत सभागार में अपर जिला जज कंवर अमनिंदर सिंह की मौजूदगी में हुए गोपनीय मतदान में 14 सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया. जबकि अविश्वास के विरोध में एक भी मत नहीं पड़ा और अविश्वास प्रस्ताव पारित (no confidence motion passed) कर दिया गया.

अमरदेई शाह ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ

इसके बाद कार्यकारी उपाध्यक्ष सुमंत तिवाड़ी को शासन ने जिला पंचायत अध्यक्ष का कार्यभार सौंपा, लेकिन ढाई महीने के बाद अचानक से उप चुनाव की तिथि आने के बाद फिर से लोग हैरान रह गए. नामांकन के दिन हैरान करने वाली बात यह थी कि भाजपा ने उस पूर्व अध्यक्ष को टिकट दिया, जिस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे.
ये भी पढ़ें:रुद्रप्रयाग जिला पंचायत उपचुनाव संपन्न, भाजपा प्रत्याशी अमरदेई शाह बनीं दोबारा अध्यक्ष

सबसे आश्चर्य की बात थी कि जिस व्यक्ति के नेतृत्व में जिला पंचायत सदस्य के खिलाफ अविश्वास लाया गया था. वहीं भाजपा प्रत्याशी का अनुमोदक बन गया. 28 अक्टूबर को हुए उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति देवी को मात्र 6 वोट मिले, जबकि भाजपा प्रत्याशी अमरदेई शाह को 11 वोट मिले. वहीं, एक जिला पंचायत सदस्य ने मतदान में भाग नहीं लिया और पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा प्रत्याशी विजय हासिल करने में सफल रहा.

Last Updated : Nov 2, 2022, 3:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details