उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग: सदस्यों ने जिला पंचायत पर लगाये अनियमितताओं के आरोप - members blames rudraprayag District Panchayat

रुद्रप्रयाग जिला पंचायत के अधिकांश सदस्यों ने बोर्ड बैठक का बहिष्कार कर दिया. जिला पंचायत के अधिकांश सदस्य जिला पंचायत की कार्यशैली से नाराज चल रहे हैं.

rudraprayag
सदस्यों ने जिला पंचायत पर लगाये अनियमितताओं के आरोप

By

Published : Dec 30, 2020, 8:57 AM IST

रुद्रप्रयाग: जिला पंचायत सदस्यों ने आयोजित बोर्ड बैठक का बहिष्कार किया. सदस्यों का आरोप था कि जिला पंचायत में मनमर्जी से कार्य हो रहे हैं. जबकि क्षेत्रीय विकास कार्यों में जिला पंचायत सदस्यों को विश्वास में नहीं लिया जा रहा है. जिला पंचायत सदस्यों की कोई भी योजना कार्ययोजना में सम्मलित नहीं हो रही हैं. जिला पंचायत वर्तमान में मात्र कर्मचारियों तक सीमित रह गई है. जिला पंचायत रुद्रप्रयाग के अधिकांश सदस्यों में जिला पंचायत की कार्यप्रणाली के खिलाफ रोष बना हुआ है.

गौर हो कि जिला पंचायत रुद्रप्रयाग की बोर्ड बैठक का अधिकांश सदस्यों ने बहिष्कार कर दिया. जिला पंचायत सदस्य जिला पंचायत की कार्यप्रणाली से खुश नहीं थे. बोर्ड बैठक का करने वाले सदस्यों का कहना है कि उनकी एक भी योजना अभी तक कार्ययोजना में शामिल नहीं हुई है. जिला योजना की धनराशि को जिलाधिकारी की ओर से वितरित की जा रही है, लेकिन बावजूद इसके जिला योजना की बैठक में अध्यक्ष शामिल हो रही हैं. ऐसे में बैठक में अध्यक्ष के शामिल होने का कोई औचित्य नहीं बनता है.

नाराज सदस्यों का कहना है कि जिला पंचायत रुद्रप्रयाग मात्र अपने कर्मचारियों तक ही सीमित रह गई है. जनता की ओर से चुने हुये जनप्रतिनिधियों का कोई रोल नहीं है. जब सदस्यों की कोई बात ही नहीं मानी जानी तो बैठक में बुलाया क्यों गया. सदस्यों ने कहा कि जिस जनता ने उन्हें चुनकर सदन में भेजा है, उनको वह क्या जवाब दें. सदस्यों ने जिला पंचायत पर अनेक प्रकार की अनियमितताओं के आरोप भी लगाये हैं. जिला पंचायत सदस्य सिल्ला बमणगांव कुलदीप कंडारी, खांखरा नरेन्द्र सिंह बिष्ट, कंडारा सुमन नेगी, स्यूर रेखा बुटोला चैहान आदि ने कहा कि जिला पंचायत रुद्रप्रयाग की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म केदार का टीजर लॉन्च

जिला पंचायत मात्र कर्मचारियों की सुख-सुविधा तक सीमित रह गई है. सदस्यों की कोई भी योजना कार्ययोजना में शामिल नहीं हो पा रही है. उन्होंने कहा कि जिला पंचायत का यह रवैया बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमंत तिवारी ने कहा कि अधिकांश सदस्य जिला पंचायत की कार्यशैली से नाराज हैं और और सदस्यों की नाराजगी जायज भी है. उन्होंने कहा कि सदस्यों के संज्ञान के बगैर ही अनेक प्रकार के खर्चे हो रहे हैं. यह खर्च किस मद में हो रहे हैं, किसी को कोई पता नहीं है.

जिला पंचायत में होने वाले हरेक कार्य की जानकारी सदस्यों को होनी चाहिये और ये उनका हक है, लेकिन यहां ऐसा कुछ भी नहीं हो रहा है. सदस्य अनेक प्रकार के अनियमितताओं के आरोप लगा रहे हैं. वहीं जिला पंचायत रुद्रप्रयाग की अध्यक्ष अमरदेई शाह ने कहा कि सदस्यों ने कुछ देर के लिये बैठक का बहिष्कार किया था. बाद में वह बैठक में शामिल हो गये थे. सदस्य किसी भी प्रकार से नाराज नहीं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details