रुद्रप्रयागः जिला पंचायत रुद्रप्रयाग में एक बार फिर उथल-पुथल मच गई है. अपनी कुर्सी बचाने के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष को जिन सदस्यों को मनाना था, वो सदस्य जिले से बाहर चले गए हैं. रुद्रप्रयाग जिला पंचायत के 14 सदस्यों का कुछ अता-पता नहीं है. सूत्रों की मानें तो सभी जिले से बाहर चले गए हैं. सभी सदस्य अब दो जुलाई को वोटिंग के दिन ही रुद्रप्रयाग पहुंचेंगे. इस बीच यह भी मामला सामने आ रहा है कि अविश्वास प्रस्ताव में शामिल त्रियुगीनारायण वार्ड की जिला पंचायत सदस्य के पति को नौकरी से हटाने की धमकी भी मिल रही है. सदस्य के पति ने एक पत्र सोशल मीडिया में भी जारी कर दिया है.
दरअसल, रुद्रप्रयाग जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह (Rudraprayag District Panchayat President Amardei Shah) के खिलाफ कुछ समय पहले नाराज चल रहे 14 सदस्य अविश्वास प्रस्ताव लाए थे. अविश्वास प्रस्ताव में जिला पंचायत सदस्यों ने अध्यक्ष पर तमाम तरह के आरोप लगाए थे. आगामी दो जुलाई को जिला पंचायत में वोटिंग होनी है. ऐसे में कुर्सी को बचाने के लिए अध्यक्ष को सदस्यों से बातचीत करनी थी, लेकिन अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले 14 सदस्य अचानक कहीं गायब हो गए हैं. सदस्यों का कुछ अता पता नहीं है. सदस्य फोन पर भी किसी से वार्ता नहीं कर रहे हैं.