उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग: जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय राजमार्ग का किया निरीक्षण

रुद्रप्रयाग की जिलाधिकारी वंदना सिंह ने राष्ट्रीय राजमार्ग के तहत चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान नगर व्यापार संघ अध्यक्ष चन्द्रमोहन सेमवाल ने जिलाधिकारी को नगर क्षेत्र की समस्याओं से भी अवगत कराया.

dm inspects national highway rudraprayag
राष्ट्रीय राजमार्ग का निरीक्षण करती जिलाधिकारी वंदना सिंह.

By

Published : Nov 3, 2020, 9:06 AM IST

रुद्रप्रयाग: जिलाधिकारी वंदना सिंह ने एनएच के अधिकारियों के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग के तहत गतिमान कार्यों का निरीक्षण किया. उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए.जिलाधिकारी ने बताया कि जन प्रतिनिधियों, व्यवसायियों तथा स्थानीय लोगों की ओर से राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण कार्य को लेकर शिकायतें आ रही थीं, जिसका संज्ञान लेते हुए एनएच के अधिकारियों के साथ केदारनाथ तिराहे से रुद्रप्रयाग बाजार का स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा उन्हें धीमे चल रहे कार्य में गति लाने सहित प्रभावित लोगों के रास्ते, सुरक्षा दीवार, पुश्ते व नालियों को सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए गए हैं.

जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को एक सप्ताह के अंदर विद्युत पोल शिप्ट करने के भी निर्देश दिए. स्थानीय प्रभावितों द्वारा कार्यदायी संस्था पर सड़क चैड़ीकरण की शिकायत करने पर जिलाधिकारी ने मौके पर नक्शा (डिजाइन प्लान) मंगाकर फीता डालकर शिकायत का निस्तारण किया तथा एनएच को डिजाइन प्लान के अनुसार सड़क चौड़ीकरण करने के निर्देश दिए. राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण कार्य के तहत मलबा नदी में डाले जाने को लेकर उन्होंने कहा कि इस संबंध में उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली टीम व वन विभाग ने कार्यदायी संस्था पर पेनल्टी लगाई है. उन्होंने कहा कि ड्रोन कैमरे से रि-सर्वे करवाया जाएगा, जिसका विधिवत जीआईएस मैपिंग अभिलेखों के आधार पर सत्यापन किया जाएगा. नगर व्यापार संघ अध्यक्ष चन्द्रमोहन सेमवाल ने जिलाधिकारी को नगर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया.

यह भी पढ़ें-गायब हुए अधिकारी, नेता और समाजसेवी, सड़कों पर फिर लौटीं 'प्रहरी'

उन्होंने कहा कि त्योहारी सीजन चल रहा है और नगर क्षेत्र में राजमार्ग का कार्य धीमा चल रहा है. उन्होंने कहा कि व्यापारियों को कटिंग का मुआवजा भी अब तक नहीं मिला है. व्यापारी किसी तरह से पुनः अपने भवनों को बना रहे हैं. उन्हें कर्जा लेकर अपना कार्य करना पड़ रहा है. कटिंग के दौरान मुख्य बाजार में शौचालय को ध्वस्त किया गया है. शौचालय न होने से आम राहगीरों के साथ ही व्यापारी भी परेशान हैं. नगर व्यापार संघ अध्यक्ष ने कहा कि बस अड्डे में सड़क काफी उबड़-खाबड़ हो गयी है. गड्डे होने से नालियों का पानी सड़क पर आ रहा है और राहगीरों को चलने में काफी परेशानियां हो रही है. इस मौके पर व्यापार संघ के जिलाध्यक्ष अंकुर खन्ना, सामाजिक कार्यकर्ता श्याम लाल सुंदरियाल, राकेश नौटियाल, कांता प्रसाद नौटियाल, प्रकाश रावत, उम्मेद सिंह बिष्ट, हरी सिंह बिष्ट, पान सिंह पंवार, उप जिलाधिकारी सदर बृजेश तिवारी, अधिशासी अभियन्ता एनएच जल संस्थान, विद्युत विभाग व नगर पालिका के अधिकारी व स्थानीय जनता उपस्थित थे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details