उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

DM ने किया कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण, ऑक्सीजन बेड बढ़ाने की तैयारी - रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी मनुज गोयल न्यूज

कोरोना की दूसरी लहर में मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग चिंतित नजर आ रहा है. जिला स्तर पर अधिकारी अपने तरफ से हर तरह की व्यवस्थाएं जुटाने में लगे हुए हैं.

Rudraprayag District Magistrate Manuj Goyal
डीएम और एसपी ने किया निरीक्षण

By

Published : Apr 29, 2021, 6:18 PM IST

रुद्रप्रयाग: जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. रुद्रप्रयाग जनपद में अभीतक कोरोना से 16 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं अभी भी 550 केस एक्टिव हैं. कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन सभी व्यवस्थाएं जुटाने में लगा हुआ है. ताकि हर हाल में कोरोना को हराया जा सके. यही कारण है कि जिले के कोरोना अस्पताल में 120 बेड को ऑक्सीजन सप्लाई से जोड़ने का काम कर लिया गया है.

रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी मनुज गोयल ने बताया कि जिले में पर्याप्त मात्रा में दवाइयां भी उपलब्ध हैं. कोरोना से निपटने के लिए व्यवस्थाओं में लगातार सुधार किया जा रहा है. एक मई से जिले में 18 से 45 साल की उम्र के सभी लोगों के टीकाकरण का अभियान शुरू किया जाएगा. 18 से 45 साल की उम्र के सभी लोगों को टीका लगाने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराना आवश्यक है. जिसके बाद उन्हें टीकाकण केन्द्र आवंटित किया जायेगा.

पढ़ें-महाकुंभ आए निरंजनी अखाड़े के श्रीमहंत मनीष भारती का कोरोना से निधन

जिलाधिकारी मनुज गोयल ने बताया कि जो व्यक्ति पंजीकरण कराने में सक्षम नहीं हैं, उनके लिये भी अतिशीघ्र ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सहित अन्य एलोपैथिक चिकित्सालयों के साथ-साथ आयुर्वेदिक, होम्यौथिक चिकित्सालयों के माध्यम से भी एक डेस्क तैयार कर यह सुविधा मुहैया करायी जायेगी. जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों, पुलिस और सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को संयुक्त रूप से अतिरिक्त टीकाकरण के लिए केन्द्र चयनित करने के निर्देश दिये. इन केंद्रों में वृहद रूप से टीकाकरण किया जा सके. डीएम ने लोगों से भी एक दूसरे का सहयोग करने की अपील की है.

डीएम और एसपी ने किया निरीक्षण

जिलाधिकारी मनुज गोयल ने पुलिस अधीक्षक के साथ कोटेश्वर स्थित माधवाश्रम का संयुक्त निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने यहां पर भर्ती मरीजों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली. साथ ही आइसोलेशन सेंटर में व्याप्त समस्याओं के निराकरण को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान कोविड चिकित्सालय के नोडल डॉ. डीवीएस रावत और डॉ. नीतू तोमर ने जिलाधिकारी को चिकित्सालय में आने वाली विभिन्न समस्याओं के बारे में जानकारी दी. इस पर जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि सोशल मीडिया समेत अन्य किसी भी तरह से मिल रही शिकायतों को उनके संज्ञान में लाया जाए ताकि उन समस्याओं का जल्द निराकरण किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details