उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग जिला कांग्रेस महामंत्री शैलेंद्र गोस्वामी ने पार्टी से दिया त्यागपत्र - Rudraprayag latest news

प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस करण माहरा की ओर से कांग्रेस जिला अध्यक्षों की सूची जारी करने के बाद रुद्रप्रयाग में कांग्रेस कमजोर होती नजर आ रही है. यहां कांग्रेस जिला महामंत्री ने अपनी सक्रियता सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है. अब इनके पीछे कांग्रेस कार्यकर्ताओं की लाइन लगनी शुरू हो गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 20, 2022, 9:32 PM IST

रुद्रप्रयाग:कांग्रेस प्रदेश हाईकमान की ओर से कांग्रेस जिला अध्यक्षों की सूची जारी करने से रुद्रप्रयाग जिले में भूचाल आ गया है. कांग्रेस जिला महामंत्री की ओर से त्यागपत्र देने के बाद अब और भी कार्यकर्ता त्यागपत्र देने के लिए लाइन लगाने लगे हैं. ऐसे में जिले में कांग्रेस की नैया डूबने की कगार पर है/ जिसको समय रहते बचाया जाना पार्टी के लिए सोचने का विषय है.

आपको बता दें कि प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस करण माहरा की ओर से कांग्रेस जिला अध्यक्षों की सूची जारी करने के बाद रुद्रप्रयाग में कांग्रेस कमजोर होती नजर आ रही है. यहां कांग्रेस जिला महामंत्री ने अपनी सक्रियता सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है. अब इनके पीछे कांग्रेस कार्यकर्ताओं की लाइन लगनी शुरू हो गई है. अभी तक दर्जनों कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपना त्याग पत्र देने को लेकर मैसेज किया है. जिस कारण रुद्रप्रयाग जनपद की राजनीति में भूचाल आ गया है. यह भूचाल अब जल्द भी शांत होने वाला नहीं है.

पढ़ें-कैसे मॉडर्न होगी उत्तराखंड की मित्र पुलिस, बजट पर केंद्र सरकार ने चलाई कैंची!

वहीं, जिस तरह से कांग्रेस जिला महामंत्री ने पत्र जारी कर हाईकमान को गुस्सा जाहिर किया है, उसे लगता है कि आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी का जनता के बीच जनाधार कम होने जा रहा है. जो कुछ जनाधार जनता के बीच कांग्रेस का था, वह भी लगता है अब खत्म होने की कगार पर है. सोशल मीडिया के माध्यम से भी अब तक दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता गुस्सा जाहिर कर चुके हैं और पार्टी से अपनी सदस्यता खत्म करने की बात कर रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस को समय रहते विचार करने की जरूरत है.

जिला महामंत्री शैलेंद्र गोस्वामी ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस में रहकर हमेशा एक निष्ठावान कार्यकर्ता की तरह काम किया, मगर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने जिस तरह से व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए रुद्रप्रयाग जनपद के लिए गलत फैसला लिया है, वह निराशाजनक है. इसलिए वे कांग्रेस की सक्रिय सदस्यता से त्यागपत्र दे रहे हैं. बकौल, गोस्वामी कांग्रेस पार्टी में रहते मेरे द्वारा किसी के लिए गलती से कुछ कह दिया हो तो छोटा समझकर माफ किजिएगा.

पढ़ें-56 बीघा भूमि विवाद मामला: यशपाल तोमर गैंग के बदमाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज

वहीं, कांग्रेस जिला प्रवक्ता नरेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि पार्टी में परिपाटी नाम की भी कोई चीज होती है, इसे निष्ठावान कार्यकर्ताओं को समझने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जिस व्यक्ति को चुना है, वह भी लंबे समय से पार्टी की सेवा करते आ रहे हैं. पार्टी में हर किसी का सम्मान जरूरी है. हमें पार्टी के सिस्टम से बाहर नहीं जाना है, बल्कि इस सिस्टम को मजबूत करना है. यह सिस्टम जब मजबूत होगा, तभी तो पार्टी को भी मजबूती मिलेगी.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता के लिए पार्टी सर्वोच्च होनी चाहिए और हर किसी को इसके नियमों का पालन करना चाहिए. तभी अंबानी, अडाणी के हाथों की कठपुतली वाली केंद्र व राज्य सरकार को हटाया जा सकता है. जिला प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस एक विशाल परिवार है, जिसमें खटपट होती रहती है. कार्यकर्ताओं को परिवार से अलग नहीं होना है. एक साथ आगे आकर पार्टी को मजबूत बनाना है और पार्टी के नियम कानूनों को भी पूरा करना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details