रुद्रप्रयाग:कांग्रेस प्रदेश हाईकमान की ओर से कांग्रेस जिला अध्यक्षों की सूची जारी करने से रुद्रप्रयाग जिले में भूचाल आ गया है. कांग्रेस जिला महामंत्री की ओर से त्यागपत्र देने के बाद अब और भी कार्यकर्ता त्यागपत्र देने के लिए लाइन लगाने लगे हैं. ऐसे में जिले में कांग्रेस की नैया डूबने की कगार पर है/ जिसको समय रहते बचाया जाना पार्टी के लिए सोचने का विषय है.
आपको बता दें कि प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस करण माहरा की ओर से कांग्रेस जिला अध्यक्षों की सूची जारी करने के बाद रुद्रप्रयाग में कांग्रेस कमजोर होती नजर आ रही है. यहां कांग्रेस जिला महामंत्री ने अपनी सक्रियता सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है. अब इनके पीछे कांग्रेस कार्यकर्ताओं की लाइन लगनी शुरू हो गई है. अभी तक दर्जनों कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपना त्याग पत्र देने को लेकर मैसेज किया है. जिस कारण रुद्रप्रयाग जनपद की राजनीति में भूचाल आ गया है. यह भूचाल अब जल्द भी शांत होने वाला नहीं है.
पढ़ें-कैसे मॉडर्न होगी उत्तराखंड की मित्र पुलिस, बजट पर केंद्र सरकार ने चलाई कैंची!
वहीं, जिस तरह से कांग्रेस जिला महामंत्री ने पत्र जारी कर हाईकमान को गुस्सा जाहिर किया है, उसे लगता है कि आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी का जनता के बीच जनाधार कम होने जा रहा है. जो कुछ जनाधार जनता के बीच कांग्रेस का था, वह भी लगता है अब खत्म होने की कगार पर है. सोशल मीडिया के माध्यम से भी अब तक दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता गुस्सा जाहिर कर चुके हैं और पार्टी से अपनी सदस्यता खत्म करने की बात कर रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस को समय रहते विचार करने की जरूरत है.