उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग जिले ने पांच महीने में 4 करोड़ से ज्यादा का राजस्व जमा किया

सरकार के खाते में रुद्रप्रयाग जिले से इस साल जून महीने से अक्टूबर तक रॉयल्टी, अवैध खनन परिवहन, भंडारण, स्टोन क्रशर से 4 करोड़ 39 लाख 50 हजार 477 रुपये राजकोष में जमा हुए हैं.

rudraprayag news
रुद्रप्रयाग से राजस्व

By

Published : Nov 9, 2020, 9:35 AM IST

रुद्रप्रयागःभले ही कोरोना वायरस व लॉकडाउन के कारण जनता बेरोजगार हुई हो और खाने के लाले पड़े हों, लेकिन सरकार मालामाल हुई है. जी हां, रुद्रप्रयाग जिले से सरकार को रॉयल्टी, अवैध खनन परिवहन, भंडारण, स्टोन क्रशर से जून से अक्टूबर महीने तक 4 करोड़ 39 लाख 50 हजार 477 रुपये की आय अर्जित हुई है.

कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगे लॉकडाउन के कारण आम जनता की दिनचर्या काफी प्रभावित हुई है. लाखों लोग बेरोजगार हो गए. स्थिति यहां तक आ गई कि लोगों के सामने दो जून की रोटी भी नसीब होना मुश्किल हो गया. इस सबके बीच रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन की ओर से समय-समय पर अवैध खनन परिवहन, अवैध खनन भंडारण, रॉयल्टी, माइनिंग, चालान के माध्यम से कार्रवाई की गई. जिससे राजस्व में भारी वृद्धि हुई है.

खनिज न्यास निधि में हुई करीब साढ़े चार गुना की वृद्धि

रुद्रप्रयाग जिले में अवैध खनन, परिवहन से जून से अक्टूबर तक अधिरोपित रूप में कुल 7 लाख 48 हजार 404 रुपये की धनराशि वसूली गई है. यह धनराशि जून से अक्टूबर के मध्य कुल आठ प्रकरणों से अर्जित हुई है. अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र ने बताया कि जिला खनिज फॉउंडेशन न्यास निधि में बीते साल 2019 में जून से अक्टूबर महीने में 26,39,600 की धनराशि जमा हुई थी. जबकि, इस साल जून से अक्टूबर में कर रॉयल्टी के माध्यम से 1,20,72,133 की धनराशि जमा की गई है. ऐसे में खनिज न्यास निधि में करीब साढ़े चार गुना की वृद्धि हुई है.

ये भी पढ़ेंःराज्य स्थापना दिवस: जब माननीय ही कर गए 'पलायन', उत्तराखंड में कैसे आबाद होंगे पहाड़?

वहीं, जिले में स्थापित 6 मोबाइल स्टोन क्रेशर में से 5 मोबाइल स्टोन क्रेशर, 2 हॉट मिक्स प्लांट, 1 रेडीमिक्स प्लांट की ओर से बीते 2 साल तक प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की अनुमति न होने कारण उपनिदेशक खनन ने 14 सितंबर को स्टोन क्रशर, हॉट मिक्स प्लांट, रेडी मिक्स प्लांट धारकों को नोटिस दिए थे. इसके साथ ही प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से पर्यावरणीय क्षतिपूर्ति और उपनिदेशक ने विभिन्न मानकों के उल्लंघन पर धनराशि अधिरोपित कर जमा करवाई है.

पर्यावरणीय क्षति के एवज ने स्टोन क्रशरों ने जमा कराए लाखों रुपये

जून से अक्टूबर 2020 तक अवैध खनन भंडारण के चलते कुल दो मामलों में 6 लाख, 49 हजार 205 और 23 लाख 12 हजार 285 से 29 लाख 61 हजार 490 रुपये जमा करने के लिए न्यायालय से नोटिस जारी किए गए हैं. जिले में स्थापित कुल 6 मोबाइल स्टोन क्रशर में से पर्यावरणीय क्षति के एवज में मैसर्स आरजीबी इंजीनियर्स वर्क्स लि. परकंडी (ऊखीमठ) से 12 लाख 77 हजार, 500, मैसर्स आरजीबी इंजीनियर्स वर्क्स लि. जवाड़ी (रुद्रप्रयाग) से 13 लाख 45 हजार 310, आरसीसी. डेवलपर्स शिवानंदी से 6 लाख, मैसर्स धर्मराज कांट्रेक्टर पपड़ासू से 8 लाख 50 हजार और मैसर्स सिंगला कंस्ट्रक्शन जामू पर 13 लाख रुपये की धनराशि अधिरोपित की गई है.

ये भी पढ़ेंःराज्य स्थापना दिवस: पहाड़ के सामने 'पहाड़' सी चुनौतियां, अब भी सफर आसान नहीं

दो हॉट मिक्स प्लांट से भी भरा खजाना

जिले में कुल दो हॉट मिक्स प्लांट परकंडी (ऊखीमठ) और कलना (रुद्रप्रयाग) स्वीकृत हैं. दोनों पर ही खनन उप निदेशक की ओर से अलग-अलग 5 लाख 50 हजार रुपये की धनराशि अधिरोपित की गई है. दो रेडिमिक्स प्लांट बुटोलगांव और कलना स्वीकृत हैं, जिनमें खनन उप निदेशक की ओर से बुटोलगांव (ऊखीमठ) पर 5 लाख 50 हजार रुपये की धनराशि वसूली गई.

जिला खनिज फाउंडेशन न्यास में जमा हुए लाखों रुपये

इस तरह कुल मिलाकर वित्तीय वर्ष 2019-20 में जून से अक्टूबर के बीच कुल 15 मामलों से 6 लाख 39 हजार 158 रुपये की धनराशि जमा की गई. जबकि, वित्तीय वर्ष 2020-21 के इन महीनों में 8 मामलों से 7 लाख 48 हजार 404 रुपये की धनराशि जमा हुई. वहीं, वित्तीय वर्ष 2019-20 में जून से अक्टूबर तक जिला खनिज फाउंडेशन न्यास में 26 लाख 39 हजार 600 रुपये की धनराशि जमा हुई. जबकि चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 के इन महीनों में एक करोड़ 20 लाख, 72 हजार 133 रुपये जिला खनिज फाउंडेशन न्यास में जमा हुई है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details