रुद्रप्रयागःभले ही कोरोना वायरस व लॉकडाउन के कारण जनता बेरोजगार हुई हो और खाने के लाले पड़े हों, लेकिन सरकार मालामाल हुई है. जी हां, रुद्रप्रयाग जिले से सरकार को रॉयल्टी, अवैध खनन परिवहन, भंडारण, स्टोन क्रशर से जून से अक्टूबर महीने तक 4 करोड़ 39 लाख 50 हजार 477 रुपये की आय अर्जित हुई है.
कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगे लॉकडाउन के कारण आम जनता की दिनचर्या काफी प्रभावित हुई है. लाखों लोग बेरोजगार हो गए. स्थिति यहां तक आ गई कि लोगों के सामने दो जून की रोटी भी नसीब होना मुश्किल हो गया. इस सबके बीच रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन की ओर से समय-समय पर अवैध खनन परिवहन, अवैध खनन भंडारण, रॉयल्टी, माइनिंग, चालान के माध्यम से कार्रवाई की गई. जिससे राजस्व में भारी वृद्धि हुई है.
खनिज न्यास निधि में हुई करीब साढ़े चार गुना की वृद्धि
रुद्रप्रयाग जिले में अवैध खनन, परिवहन से जून से अक्टूबर तक अधिरोपित रूप में कुल 7 लाख 48 हजार 404 रुपये की धनराशि वसूली गई है. यह धनराशि जून से अक्टूबर के मध्य कुल आठ प्रकरणों से अर्जित हुई है. अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र ने बताया कि जिला खनिज फॉउंडेशन न्यास निधि में बीते साल 2019 में जून से अक्टूबर महीने में 26,39,600 की धनराशि जमा हुई थी. जबकि, इस साल जून से अक्टूबर में कर रॉयल्टी के माध्यम से 1,20,72,133 की धनराशि जमा की गई है. ऐसे में खनिज न्यास निधि में करीब साढ़े चार गुना की वृद्धि हुई है.
ये भी पढ़ेंःराज्य स्थापना दिवस: जब माननीय ही कर गए 'पलायन', उत्तराखंड में कैसे आबाद होंगे पहाड़?
वहीं, जिले में स्थापित 6 मोबाइल स्टोन क्रेशर में से 5 मोबाइल स्टोन क्रेशर, 2 हॉट मिक्स प्लांट, 1 रेडीमिक्स प्लांट की ओर से बीते 2 साल तक प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की अनुमति न होने कारण उपनिदेशक खनन ने 14 सितंबर को स्टोन क्रशर, हॉट मिक्स प्लांट, रेडी मिक्स प्लांट धारकों को नोटिस दिए थे. इसके साथ ही प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से पर्यावरणीय क्षतिपूर्ति और उपनिदेशक ने विभिन्न मानकों के उल्लंघन पर धनराशि अधिरोपित कर जमा करवाई है.