रुद्रप्रयाग: पुलिस द्वारा ऑपरेशन नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है. जिसके सफल संचालन के लिए समय-समय पर बैठक की जाती है. वहीं भिक्षावृत्ति की रोकथाम के लिए चलाए रहे अभियान ऑपरेशन नशा मुक्ति के तहत हुई बैठक में बच्चों से कराई जा रही भिक्षावृत्ति की रोकथाम के लिए प्रेरित किया गया. साथ ही बैठक में बच्चों से पूछताछ के समय भारत सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करने के निर्देश भी दिए गए.
गौर हो कि पुलिस कार्यालय रुद्रप्रयाग में आयोजित बैठक में नोडल अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक गणेश लाल कोहली ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला समाज कल्याण अधिकारी, अभियोजन अधिकारी, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति व जनपद पुलिस के स्तर पर गठित एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के प्रभारी व सदस्यों के साथ बैठक की. जिसमें बच्चों द्वारा की जा रही भिक्षावृत्ति अथवा बच्चों से कराई जा रही भिक्षावृत्ति की रोकथाम के लिए प्रेरित किया गया. साथ ही बच्चों से सम्बन्धित प्रचलित समस्त कानूनी एवं विधिक प्रावधानों की जानकारी साझा की गई.