उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना को लेकर जिला प्रशासन सख्त, डीएम और एसपी ने किया औचक निरीक्षण

बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन सख्त हो गया है. डीएम और एसपी ने बाजार और वैक्सीनेशन सेंटरों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कोविड नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की गई.

डीएम और एसपी ने किया औचक निरीक्षण
डीएम और एसपी ने किया औचक निरीक्षण

By

Published : May 7, 2021, 9:32 PM IST

रुद्रप्रयाग:कोरोना की दूसरी लहर को रोकने के लिए जहां पुलिस-प्रशासन सड़कों पर उतरा हुआ है, तो वहीं बड़े आयोजन को भी टाला जा रहा है. लेकिन कुछ लोग है कि कोरोना महामारी को हल्के में ले रहे है और कोरोना गाइडलाइनों का पालन नहीं कर रहे है. ऐसा ही एक मामला ग्राम बीना तहसील रुद्रप्रयाग से सामने आया है, जहां पर दो भाईयों ने बिना अनुमति के धार्मिक आयोजन कर अनावश्यक भीड़ जमा की. दोनों के खिलाफ चौकी घोलतीर ने कोतवाली रुद्रप्रयाग में आपदा प्रबंधन और महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

वहीं, बिना मास्क घूमने वाले 1,688 व्यक्तियों का चालान कर पुलिस ने 3,66,100 रूपये वसूला. साथ ही सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने पर 2,551 व्यक्तियों का चालान कर 2,90,400 रूपये वसूला. पुलिस अधिनियम की धारा 81 व 83 का उल्लंघन करने वाले 73 व्यक्तियों का चालान कर 43,750 रूपये वसूला गया. इस तरह से अब तक कुल 7,00,250 रूपये वसूला गया है. जबकि बिना मास्क पहने व्यक्तियों का अब तक चालान करने के बाद कुल 6,752 मास्क नि:शुल्क वितरित किये गये.

ये भी पढ़ें:विधानसभा अध्यक्ष ने वैक्सीनेशन केंद्र का किया निरीक्षण, 3.50 लाख देने की घोषणा

पुलिस अधीक्षक ने कोविड कर्फ्यू का जायजा

पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल कोविड कर्फ्यू का जायजा लेने कस्बा तिलवाड़ा और अगस्त्यमुनि के बाजारों में पहुंचे. जहां, काफी लोग बेवजह बाजारों में घूम रहे थे और कुछ लोग दुकानों में अनावश्यक बैठे हुए थे. ऐसे में एसपी ने कड़ी नाराजगी जताते हुए लोगों को जागरूक किया और कोरोना गाइडलाइनों का पालन करने को कहा.

वहीं, दुकानदार को एसपी ने दुकानों के बाहर सामाजिक दूरी के लिए गोले बनाने के निर्देश दिए. जिन दुकानों पर सामाजिक दूरी का पालन नहीं हो रहा था, उनका चालान काटा गया.

जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

जिलाधिकारी मनुज गोयल ने राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय तिलवाड़ा, सतेराखाल, राजकीय बालिका काॅलेज और अगस्त्यमुनि में कोविड वैक्सीनेशन सेंटर का औचक निरीक्षण किया. वहीं, जिलाधिकारी ने अनावश्यक रूप से बाजार में घूम रहे लोगों का चालान करने के लिए तिलवाड़ा में तैनात पुलिस कर्मी को निर्देशित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details