रुद्रप्रयाग: केदारनाथ में दर्शन के बाद वासुकीताल से त्रियुगीनारायण ट्रैकिंग रूट पर निकले देहरादून व नैनीताल के चार लोग लापता हो गये हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस और रेस्क्यू की तीन टीम गठित कर रवाना कर दी गई है. ड्रोन और हेलीकॉप्टर से इलाके की रेकी की जा रही है. फिलहाल अभी तक इन चारों लोगों का पता नहीं चल पाया है.
बताया जा रहा है कि ये हिमांशुं (28), जीतेंद्र भंडारी (34) निवासी देहरादून और मोहित भट्ट (40), जगदीश बिष्ट (47) निवासी नैनीताल के रहने वाले बीती 12 जुलाई को ई-पास के जरिए सोनप्रयाग से केदारनाथ के लिए रवाना हुए थे. 13 जुलाई को बाबा केदार के दर्शन के बाद ये चारों युवक वासुकीताल के लिए रवाना हुए. वहां से इन्हें त्रियुगीनारायण आना था. यह बात उन्होंने अपने अन्य साथी शशांक डोभाल को बताई थी. शशांक ने बताया कि वह सोनप्रयाग में उनका इंतजार करते रहे मगर देर रात तक वे लोग सोनप्रयाग नहीं पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने सोनप्रयाग थाने में मामले की जानकारी दी.
पढ़ें-महज 30 हजार में किया विधवा का सौदा, पीड़िता ने इंसाफ के लिए लगाई गुहार