उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग प्रशासन के बुलडोजर से अतिक्रमणकारी बेचैन, 7 दुकानें की ध्वस्त, लोगों ने किया कार्रवाई का स्वागत

Action against encroachers in Rudraprayag रुद्रप्रयाग शहर में अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन का बुलडोजर लगातार चल रहा है. तहसील प्रशासन और नगर पालिका ने सात दुकानें ध्वस्त की. प्रशासन के बुलडोजर से अतिक्रमणकारी बेचैन हैं.

rudraprayag
रुद्रप्रयाग

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 15, 2024, 7:47 PM IST

रुद्रप्रयाग: शहर में इन दिनों प्रशासन का बुलडोजर चलने से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. डीएम डॉ. सौरभ गहवार के निर्देश के बाद तहसील प्रशासन और नगर पालिका की टीम शहर में अतिक्रमण को हटाने में लगी है. ऐसे में जहां अतिक्रमणकारियों में दहशत का माहौल है. वहीं अतिक्रमण को हटाए जाने से जाम की समस्या के साथ ही राहगीरों को भी चलने में आ रही दिक्कतों से भी निजात मिल जाएगी.

डीएम डॉ. सौरभ गहवार इन दिनों एक्शन मूड में नजर आ रहे हैं. पहले रुद्रप्रयाग शहर को चमकाने के लिए डीएम ने वॉल पेंटिंग का कार्य शुरू करवाया. इसके बाद जर्जर हालत में मौत को दावत दे रहे बेलनी पुल का ट्रीटमेंट करवाकर रंग-रौगन कर लाइटिंग का कार्य करवाया जा रहा है. इस पुल को डोबरा-चांठी पुल की तर्ज पर बनाया जा रहा है. जिससे शहर में पर्यटन की गतिविधियां बढ़ सके. इसके बाद डीएम पुनाड़ गदेरे में उतर गए और अधिकारियों के साथ मिलकर फावड़े से गदेरे की गंदगी साफ की. अब डीएम के निर्देश पर शहर को और खूबसूरत बनाने के लिए अतिक्रमण हटाया जा रहा है.

अतिक्रमण के चलते रुद्रप्रयाग शहर में आए दिन जाम की समस्या के साथ ही राहगीरों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. जबकि आए दिन बाहरी प्रदेशों से रात के समय सब्जी के ट्रकों में आकर लोग फड़-रेहड़ी की दुकानों को लगा रहे हैं. ऐसे में शहर खूबसूरत की जगह और बदसूरत नजर आ रहा है. ऐसे में डीएम डॉ सौरभ गहरवार के निर्देश पर तहसील प्रशासन एवं नगर पालिका ने रुद्रप्रयाग शहर से अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ेंःकोटद्वार में पीएम जनमन कार्यक्रम हंगामा, रामनगर में कई लाभार्थियों को मिला लाभ

रविवार रात जहां बेलनी में दो दुकानों को ध्वस्त किया गया. वहीं सोमवार सुबह बेलनी पुल के समीप अतिक्रमण करके बनाई गई तीन और दुकानों को ध्वस्त किया गया. जबकि न्यू बस अड्डे पर हार्डवेयर का सामान रखकर दो दुकानों द्वारा किए अतिक्रमण को भी हटाया गया. स्थानीय लोगों ने कहा कि जिला प्रशासन के इस कदम का स्वागत योग्य है. प्रशासन को गरीब लोगों के लिए अन्य जगह पर अस्थाई व्यवस्था के तौर पर दुकानें आवंटित करनी चाहिए, जिससे इन लोगों को भी रोजगार मिल सके.

तहसीलदार राम प्रसाद ध्यानी ने बताया कि डीएम के निर्देश के बाद रुद्रप्रयाग शहर को अतिक्रमण से मुक्त किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अब तक सात दुकानों को तोड़कर अतिक्रमण हटाया गया है, जबकि जिन लोगों ने हाईवे पर अतिक्रमण करके फड़-रेहड़ी की दुकान लगाई है. उन्हें भी सामान हटाने को कहा गया है. ऐसा नहीं करने पर इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि डाट पुलिया के समीप अतिक्रमण करके बनाई गई दो दुकानों को भी जल्द हटाने की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details