उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केदारनाथ में रोप-वे निर्माण के लिए जल्द होगा टेंडर, दूसरी व्यवस्थाएं भी होंगी दुरुस्त

केदारनाथ में जल्द रोप-वे (Ropeway construction in Kedarnath) का निर्माण किया जाएगा. पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज (Tourism Minister Satpal Maharaj) ने कहा इसके लिए टेंडर होना बाकी है. इसकी कार्रवाई भी जल्द की जाएगी. साथ ही केदारनाथ यात्रा मार्ग पर रेन शेल्टर का भी निर्माण किया जाएगा.

Ropeway construction in Kedarnath
यात्रियों की सहूलियत के लिए केदारनाथ में होगा रोप-वे का निर्माण

By

Published : May 21, 2022, 8:18 PM IST

Updated : May 21, 2022, 9:00 PM IST

रुद्रप्रयाग:पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज (Tourism Minister Satpal Maharaj) ने केदारनाथ में रोप-वे निर्माण (Ropeway construction in Kedarnath) की बात कही है. उन्होंने कहा केदारनाथ में रोप-वे के निर्माण से यात्रियों को सहूलियत (Ropeway construction in Kedarnath for the convenience of passengers) होगी. उन्होंने कहा केदारनाथ में रोप-वे निर्माण के लिए जल्द ही टेंडर की कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही पुराने पैदल मार्ग को भी दुरुस्त करने का काम भी किया जाएगा.

बता दें केदारनाथ धाम की यात्रा में भारी संख्या में तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं, लेकिन 19 किमी. का पैदल मार्ग होने से उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. रात के समय पैदल मार्ग पर आवाजाही करना और कठिन हो जाता है. घोड़े-खच्चरों की लीद के कारण तीर्थयात्री फिसल जाते हैं. जिसके कारण बड़ी दुर्घटनाएं हो रही हैं. ऐसे में केदारनाथ पैदल मार्ग पर रोप-वे का निर्माण किया जाना जरूरी है.

यात्रियों की सहूलियत के लिए केदारनाथ में होगा रोप-वे का निर्माण

पढ़ें-केदारनाथ के बाद अब 'नवाब' पहुंचा हरिद्वार, रोहन ने सोशल मीडिया ट्रोल्स को दिया जवाब

एक दशक से केदारनाथ पैदल मार्ग पर रोप-वे निर्माण की मांग की जा रही है. अब पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने भी रोप-वे निर्माण की बात कही है. उन्होंने कहा केदारनाथ यात्रा में रोप-वे का निर्माण किया जाना जरूरी है. इससे बुजुर्ग और चलने में असमर्थ तीर्थयात्रियों को राहत मिलेगी. साथ ही इससे त्रासदी के दौरान भी बचा जा सकता है. महाराज ने कहा केदारनाथ पैदल मार्ग पर रेन शेल्टर नहीं होने से तीर्थयात्री भीग जाते हैं. जिसके कारण वे बीमार हो जाते हैं.

पढ़ें-केदारनाथ में कुत्ते से कराया था नंदी को स्पर्श, SP बोले- जांच जारी

ऐसे में जरूरी है कि यात्रा मार्ग पर रेन शेल्टर का निर्माण किया जाय. साथ ही खड़ी चढ़ाई होने के कारण पैदल मार्ग पर सफर करना मुश्किल हो जाता है. सरकार का प्रयास है कि जल्द से जल्द से केदारनाथ धाम के लिए रोप-वे का निर्माण करवाया जाए. साथ ही उन्होंने कहा पुराने पैदल मार्ग को भी दुरुस्त किया जाएगा. जिससे घोड़े-खच्चरों और यात्रियों की आवाजाही अलग-अलग रास्ते से हो सके. उन्होंने कहा रोप-वे का टेंडर होना बाकी है. इसकी कार्रवाई भी जल्द की जाएगी.

Last Updated : May 21, 2022, 9:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details