उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केदारनाथ हाईवे पर बोल्डरों की चपेट में आया वाहन, चालक की समझदारी से बची 10 जिंदगियां - रुद्रप्रयाग लेटेस्ट न्यूज

रुद्रप्रयाग के निकट पहाड़ी से भारी बोल्डर और मलबा गिरने से एक मैक्स वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. वाहन में बैठी 10 सवारियों की जिंदगी बच गई.

kedarnath-highway
kedarnath-highway

By

Published : Feb 25, 2021, 1:39 PM IST

Updated : Feb 25, 2021, 2:31 PM IST

रुद्रप्रयाग:केदारनाथ हाईवे पर रुद्रप्रयाग के निकट पहाड़ी से भारी बोल्डर और मलबा गिरने से एक मैक्स वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. गनीमत रही कि वाहन चालक की समझदारी से वाहन नदी में गिरने से बच गया और वाहन में बैठी 10 सवारियों की जिंदगी बच गई. बाद में किसी तरह वाहन को हाईवे से किनारे करके ट्रैफिक को सुचारू किया गया.

केदारनाथ हाईवे पर बोल्डरों की चपेट में आया वाहन

दअरसल, केदारनाथ हाईवे पर रुद्रप्रयाग से 4 किमी दूर अचानक पहाड़ी से भारी भरकम मलबा और बोल्डर सड़क पर आ गया. बोल्डर आने के समय हाईवे पर ट्रैफिक सुचारू था. इस दौरान पहाड़ी से आये बोल्डरों की चपेट में एक मैक्स वाहन आ गया. वाहन सवारियों से भरा था, लेकिन गनीमत यह रही कि वाहन नदी में नही गिरा. हालांकि, बोल्डरों की चपेट में आने से वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

पढ़ेंः पेट्रोल-डीजल के आसमान छूते दामों के बीच CNG की तरफ बढ़ते कदम, पढ़िए फायदे की खबर

हादसा होने के कारण हाईवे पर दो घंटे तक ट्रैफिक जाम रहा. बाद में हाईवे से मलबा हटाने और क्षतिग्रस्त वाहन को किनारे करने के बाद आवाजाही शुरू हो पाई.

Last Updated : Feb 25, 2021, 2:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details