रुद्रप्रयाग:केदारनाथ हाईवे पर रुद्रप्रयाग के निकट पहाड़ी से भारी बोल्डर और मलबा गिरने से एक मैक्स वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. गनीमत रही कि वाहन चालक की समझदारी से वाहन नदी में गिरने से बच गया और वाहन में बैठी 10 सवारियों की जिंदगी बच गई. बाद में किसी तरह वाहन को हाईवे से किनारे करके ट्रैफिक को सुचारू किया गया.
दअरसल, केदारनाथ हाईवे पर रुद्रप्रयाग से 4 किमी दूर अचानक पहाड़ी से भारी भरकम मलबा और बोल्डर सड़क पर आ गया. बोल्डर आने के समय हाईवे पर ट्रैफिक सुचारू था. इस दौरान पहाड़ी से आये बोल्डरों की चपेट में एक मैक्स वाहन आ गया. वाहन सवारियों से भरा था, लेकिन गनीमत यह रही कि वाहन नदी में नही गिरा. हालांकि, बोल्डरों की चपेट में आने से वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.