रुद्रप्रयाग: चमोली की नंदप्रयाग घाट सड़क को डेढ़ लेन(9 मीटर चौड़ा) करने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने देहरादून तक पदयात्रा निकाली है. इसी क्रम में पदयात्रा बुधवार को रुद्रप्रयाग पहुंची. पदयात्रा में शामिल आंदोलनकारियों का कहना है कि सड़क चौड़ीकरण की मांग को लेकर घाट में 123 दिनों से आंदोलन किया जा रहा है. जबकि पदयात्रा को तीसरा दिन है. लोगों ने बताया कि नरकोटा में रात्रि विश्राम के बाद ये पदयात्रा 254 किलोमीटर का सफर तय करने के लिए बुधवार को प्रस्थान करेगी.
ये भी पढ़ें: आग बुझाते चोटिल हुए वन मंत्री हरक सिंह, महिला वनकर्मी भी हुई जख्मी
आंदोलनकारियों ने कहा नंदप्रयाग घाट मोटरमार्ग के चौड़ीकरण को लेकर साल 2017 में तत्कालीन मुख्यमंत्री की तरफ से सड़क चौड़ीकरण की घोषणा की गई थी, लेकिन प्रदेश के कुछ वरिष्ठ अफसर सरकार को भ्रमित कर इस काम में रोड़ा अटका रहे हैं. शासनादेश देकर जनता के साथ छलावा किया गया है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड प्रदेश कार्यालय में मनाया गया भाजपा का स्थापना दिवस
वहीं, आंदोलनकारियों ने कहा कि इस पदयात्रा के माध्यम से सरकार को जगाने का काम किया जा रहा है. पदयात्रा में शामिल लोगों ने बताया कि जहां-जहां पहुंच रही है, वहां की स्थानीय जनता का उन्हें पूरा सहयोग मिल रहा है. लोगों ने कहा कि नंदप्रयाग घाट क्षेत्र के लोग भी पैदल यात्रा में शामिल होंगे.