उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वन भूमि स्थानांतरण को सैद्धांतिक मंजूरी, सड़क की मांग कर रहे ग्रामीणों को मिली राहत - रुद्रप्रयाग तरसाली गांव सड़क

तरसाली गांव के लोगों को बड़ी राहत मिली है. केंद्र सरकार द्वारा वन भूमि स्थानांतरण की सैद्धांतिक स्वीकृति देने के बाद जल्द ही सड़क निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा.

Rudraprayag Tarsali Village Road
रुद्रप्रयाग तरसाली गांव सड़क

By

Published : Jan 1, 2021, 10:55 PM IST

रुद्रप्रयाग:लंबे समय से सड़क की मांग कर रहे तरसाली गांव के लोगों को बड़ी राहत मिली है. 2.11 हैक्टेयर वन भूमि स्थानांतरण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद वन विभाग ने तीन किमी लंबी सड़क निर्माण के लिए सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान कर दी है. अब लोनिवि ऊखीमठ द्वारा जल्द निर्माण शुरू करने की उम्मीद जताई जा रही है.

बता दें, 25 फरवरी 2019 को ऊखीमठ ब्लॉक के तरसाली गांव को सड़क से जोड़ने के लिए प्रथम चरण के प्रारंभिक कार्य पूर्ण करने को शासन ने 20.60 लाख की धनराशि आवंटित की थी, जिसके बाद लोनिवि ऊखीमठ ने फरवरी 2019 में सर्वे किया गया, लेकिन वन भूमि स्थानांतरण न होने से सड़क निर्माण की कार्रवाई लटकी गई थी.

पढ़ें- टीकाकरण की तैयारियां पूरी, देशभर में इन जगहों पर ड्राई रन

तरसाली के समस्त ग्रामीणों और लोनिवि ऊखीमठ के अथक प्रयासों के बाद अब केंद्र सरकार ने वन भूमि स्थानांतरण की सैद्धांतिक स्वीकृति दे दी है, जिसके चलते सड़क के लिए तरस रहे तरसाली गांव के ग्रामीणों को जल्द सड़क से जुड़ने की उम्मीद जागी है. ग्रामीणों ने सड़क के लिए वन विभाग द्वारा सैद्धांतिक स्वीकृति मिलने पर खुशी जताई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details