उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग: बारात से लौट रहा वाहन दुर्घटनाग्रस्त, दूल्हे के भाई की मौत, 8 घायल - रुद्रप्रयाग में सड़क हादसा

जखोली से लगभग 16 किलोमीटर चिरबटिया-टिहरी मोटर मार्ग पर गोर्ती के पास एक टाटा सूमो दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में दूल्हे की भाई कीमौत हो गई है. साथ ही वाहन में सवार आठ लोग घायल हो गए.

सड़क हादसे में दुर्घटनाग्रस्त वाहन.

By

Published : Nov 20, 2019, 8:40 AM IST

Updated : Nov 20, 2019, 5:27 PM IST

रुद्रप्रयाग: बारातियों को लेकर वापस लौट रहा वाहन खाई गिर गया. हादसे में दूल्हे के भाई की मौके पर ही मौत हो गई, साथ ही आठ लोग घायल हो गए. पुलिस ने शव का पंचनाम भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिये जिला चिकित्सालय भेज दिया है. जबकि तीन घायलों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जखोली में चल रहा है. वहीं पांच घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है.

विकासखंड जखोली के अंतर्गत मंगलवार रात साढ़े आठ बजे के करीब अमकोटी-त्यंखूर मोटरमार्ग पर एक टाटा सूमो दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जानकारी के अनुसार वाहन सुबह के समय बारात लेकर माथगांव भरदार गया था. रात को वाहन बारात से वापस लौट रहा था. इस दौरान अमकोटी-त्यूंखर मोटरमार्ग पर स्थित पुल को पार करने के बाद वाहन चालक ने वाहन को पुल की दायीं ओर चालू हालात में खड़ा कर दिया और शौचालय के लिए चला गया. बाकी सवारियां वाहन में बैठी में थीं. इस बीच वाहन पीछे की ओर खिसका और पुल से नीचे गिर गया.

वाहन में सवार दूल्हे के भाई विनोद सिंह (32) पुत्र कुंवर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि आठ लोग घायल हो गये. सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी मयाली ललित मोहन भट्ट मयफोर्स घटना स्थल पर पहुंचे तथा घायलों को वाहन से निकाला और 108 सेवा के जरिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जखोली भेजा.

वहीं दूसरी ओर घर के कुछ नजदीक बारात पहुंचने के बाद यह हादसा होने पर पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. दुल्हन को लेकर बारात हंसी-खुशी वापस घर लौट आई थी, लेकिन घर पहुंचने के कुछ समय पहले यह हादसा होने से सब सकते में हैं.

Last Updated : Nov 20, 2019, 5:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details