रुद्रप्रयाग: बारातियों को लेकर वापस लौट रहा वाहन खाई गिर गया. हादसे में दूल्हे के भाई की मौके पर ही मौत हो गई, साथ ही आठ लोग घायल हो गए. पुलिस ने शव का पंचनाम भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिये जिला चिकित्सालय भेज दिया है. जबकि तीन घायलों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जखोली में चल रहा है. वहीं पांच घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है.
विकासखंड जखोली के अंतर्गत मंगलवार रात साढ़े आठ बजे के करीब अमकोटी-त्यंखूर मोटरमार्ग पर एक टाटा सूमो दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जानकारी के अनुसार वाहन सुबह के समय बारात लेकर माथगांव भरदार गया था. रात को वाहन बारात से वापस लौट रहा था. इस दौरान अमकोटी-त्यूंखर मोटरमार्ग पर स्थित पुल को पार करने के बाद वाहन चालक ने वाहन को पुल की दायीं ओर चालू हालात में खड़ा कर दिया और शौचालय के लिए चला गया. बाकी सवारियां वाहन में बैठी में थीं. इस बीच वाहन पीछे की ओर खिसका और पुल से नीचे गिर गया.