रुद्रप्रयागः ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना (rishikesh karnprayag rail project) का कार्य कर रही मेघा कंपनी के मजदूरों एवं कर्मचारियों ने मोर्चा खोल दिया है. कर्मचारियों ने आज रेलवे परियोजना स्थल सुमेरपुर में जोरदार प्रदर्शन किया. साथ ही धरना देते हुए कहा कि जब तक उनकी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं हो जाती, आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कंपनी पर कर्मचारियों का शोषण करने का आरोप भी लगाया. उनका कहना है कि बीते एक साल से उनकी 16 सूत्रीय मांगों पर कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है.
बता दें कि जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग से पांच किमी की दूरी पर सुमेरपुर में रेलवे परियोजना (rishikesh karnprayag rail line project) का कार्य चल रहा है. यह कार्य मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कंपनी (Megha Engineering & Infrastructure Limited Company) कर रही है. इसमें सैकड़ों की संख्या में स्थानीय से लेकर बाहरी शहरों से मजदूर एवं कर्मचारी लगे हुए हैं. मंगलवार सुबह मजदूर और कर्मचारी रेलवे परियोजना के निर्माण स्थल पर एकत्रित हुए.
ये भी पढ़ेंःमजदूरों ने रोका ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना का काम, 5 महीने से नहीं मिला वेतन
काम से निकालने की दी जा रही धमकीःइसके बाद उन्होंने कंपनी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन और रैली निकालने के बाद धरना शुरू कर दिया है. उनका आरोप है कि कंपनी एक साल से मजदूरों का शोषण कर रही है. मजदूरों को केंद्र सरकार की ओर से घोषित मानदेय नहीं दिया जा रहा है. कंपनी के अधिकारियों से पूछे जाने पर काम से हटाये जाने की धमकी दी जा रही है.