रुद्रप्रयाग: जिले में बदरीनाथ हाईवे (Badrinath Highway) पर भूस्खलन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे 58 सिरोबगड़ के पास सबसे अधिक मलबा आने से बंद हो गया है. लैंडस्लाइड का भयानक वीडियो सामने आया है. इसमें पूरी पहाड़ी नीचे दरकते हुए नेशनल हाईवे को मटियामेट करते हुए मलबा नीचे सरकता चला जाता है.
रुद्रप्रयाग और चमोली की जनता के लिए सिरोबगड़ सिरदर्द बना हुआ है. इसी प्वॉइंट पर बदरीनाथ हाईवे लगातार बंद हो रहा है. वहीं, राजमार्ग बंद होने के चलते सैकड़ों लोग दोनों तरफ फंसे हुए हैं.