उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

OMG: रुद्रप्रयाग में देखते ही देखते ढह गई पूरी पहाड़ी, देखिए VIDEO - Landslide debris rolls down to Badrinath Highway

उत्तराखंड में बारिश और भूस्खलन ने संपर्क मार्गों और राष्ट्रीय राजमार्ग को तबाह कर दिया है. रुद्रप्रयाग में ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे-58 मलबा आने से बंद हो गया है. यहां पहाड़ी से लगातार मलबा और बोल्डर गिर रहे हैं, जिनसे दुर्घटना का खतरा बना हुआ है.

देखते ही देखते दरकी पूरी पहाड़ी,
देखते ही देखते दरकी पूरी पहाड़ी,

By

Published : Sep 9, 2021, 7:45 PM IST

रुद्रप्रयाग: जिले में बदरीनाथ हाईवे (Badrinath Highway) पर भूस्खलन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे 58 सिरोबगड़ के पास सबसे अधिक मलबा आने से बंद हो गया है. लैंडस्लाइड का भयानक वीडियो सामने आया है. इसमें पूरी पहाड़ी नीचे दरकते हुए नेशनल हाईवे को मटियामेट करते हुए मलबा नीचे सरकता चला जाता है.

रुद्रप्रयाग और चमोली की जनता के लिए सिरोबगड़ सिरदर्द बना हुआ है. इसी प्वॉइंट पर बदरीनाथ हाईवे लगातार बंद हो रहा है. वहीं, राजमार्ग बंद होने के चलते सैकड़ों लोग दोनों तरफ फंसे हुए हैं.

रुद्रप्रयाग में देखते ही देखते ढह गई पूरी पहाड़ी.

ये भी पढ़ें: 12 घंटे बाद खुला बदरीनाथ हाईवे, बारिश-भूस्खलन से बुरा हाल, बेलणी पुल के नीचे शिव मूर्ति जलमग्न

यहां पर पहाड़ी से लगातार मलबा और बोल्डर गिर रहे हैं, जिनसे दुर्घटना का खतरा बना हुआ है. पहाड़ों में बारिश आफत बनकर बरस रही है. बारिश के कारण आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है. पहाड़ों में मॉनसून का ये अंतिम दौर चल रहा है, लेकिन इस अंतिम दौर में बारिश और भूस्खलन से भारी नुकसान हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details