रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है. पिछले कई दिनों से जहां सिरोबगड़ में राजमार्ग बंद हो गया था. वहीं, शनिवार को सम्राट होटल के पास पहाड़ी दरकने से राजमार्ग पर भारी मलबा गया है, जिसकी वजह से हाईवे 10 घंटे बाधित रहा. जिसकी वजह से ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई थी.
बता दें कि रुद्रप्रयाग जिले में बीते कई दिनों से रोज रात को बारिश हो रही है. वहीं दिन में तेज धूप निकल रही है, जिससे पहाड़ियों चटक रही है और बड़ी मात्रा में मलबा हाईवे पर गिर रहा है. शनिवार को भी ऐसा ही हुआ. शुक्रवार को तेज बारिश हुई और शनिवार को दिन में तेज धूप निकल गई, जिससे ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर रुद्रप्रयाग से करीब 10 किमी दूर सम्राट होटल के पास पहाड़ी से भारी भरकम मात्रा में बोल्डर और मलबा आ गया था, जिसकी वजह से मार्ग करीब 10 घंटे बंद रहा.