रुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय के पीडब्ल्यूडी ऑफिस के पास स्कूटी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. दुर्घटना में मौके पर ही स्कूटी सवार की मौत हो गई है. घटना की सूचना के बाद डीडीआरएफ और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को खाई से बाहर निकाला.
जानकारी के मुताबिक स्कूटी सवार युवक रुद्रप्रयाग से तिलवाड़ा जा रहा था. इस दौरान पीडब्ल्यूडी ऑफिस के पास अचानक स्कूटी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. हादसे में स्कूटी सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई.