उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग डीएम का आदेश, किराए पर मकान लेकर करें रैन बसेरे की व्यवस्था - Revenue Staff Meeting in Rudraprayag

जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि जिस भी पंचायत क्षेत्र में रैन बसेरे नहीं हैं वहां के अधिशासी अधिकारी किराये पर भवन लेकर रैन बसेरा की व्यवस्था करवाकर ठंड में लाचार घूम रहे लोगों को राहत पहुंचाने का काम करें.

revenue-staff-meeting-in-rudraprayag
ठंड व शीतलहर से बचने के लिए डीएम ने ली अधिकारियों की बैठक

By

Published : Dec 7, 2019, 11:11 PM IST

रुद्रप्रयाग: शनिवार को जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में राजस्व स्टाफ की बैठक आयोजित की गई. बैठक में जिलाधिकारी ने शीतलहर के प्रकोप से गरीब व असहाय लोगों की सुरक्षा को लेकर चर्चा की. इस दौरान डीएम ने सभी अधिकारियों को रैन बसेरों में व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिये.

जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि जिस भी पंचायत क्षेत्र में रैन बसेरा नहीं हैं वहां के अधिशासी अधिकारी किराये पर भवन लेकर रैन बसेरा की व्यवस्था करवाकर ठंड में लाचार घूम रहे लोगों को राहत पहुंचाने का काम करें. इसके साथ ही उन्होंने ठंडे क्षेत्रों में अलाव और कंबल वितरित करने के काम को भी सुनिश्चित करने के लिए कहा.

ठंड व शीतलहर से बचने के लिए डीएम ने ली अधिकारियों की बैठक

पढ़ें-कोटद्वार: पांचवें दिन भी मेयर का धरना जारी, पार्षदों ने की सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी

जिलाधिकारी ने जिले की तीनों तहसील के उप जिलाधिकारियों को नदी किनारे मलबा जमा होने से खतरे वाली बस्तियों को चिन्हित करने के निर्देश भी दिये. साथ ही उन्होंने तहसील दिवस की शिकायतों की माॅनिटरिंग करने, समय-समय पर वाहनों की चेकिंग करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में सेवानिवृति के तुरंत बाद कार्मिकों को पेंशन मिले. इसके लिए उन्होंने तीनों तहसील के पेंशन पटल सहायकों को आगामी एक वर्ष में सेवानिवृत होने वाले कार्मिकों की सूची तैयार करने के साथ ही समय से दस्तावेज पूर्ण करने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details