रुद्रप्रयाग: चमोली हादसे के बाद आसपास के इलाकों में राहत-बचाव कार्य किया जा रहा है. रुद्रप्रयाग में बचाव अभियान में चार टीमें खोज और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं. जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह सिंह रजवार ने जानकारी दी कि अभी तक चार शवों को बेला, रतूड़ा, सारी और पुरानी तहसील के पास से निकाला गया है और पूरे जिले में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी रजवार ने बताया कि रविवार को जनपद चमोली में हुई भीषण आपदा के बाद रुद्रप्रयाग में विभिन्न स्थानों में टीम गठित कर राहत व खोज-बचाव कार्य के लिए तैनात कर दी गयी है.
रुद्रप्रयाग: अलकनंदा नदी में राहत बचाव कार्य जारी - Uttarakhand glacier burst News Update
रुद्रप्रयाग में चार टीमें राहत बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं. सोमवार को टीम ने 4 शवों को बरामद किया है.
ये भी पढ़ें:एक क्लिक में पढ़ें चमोली त्रासदी की पूरी कहानी, जानें कब और कैसे हुई शुरुआत
वहीं, उत्तराखंड क्रांति दल की टीम ने आपदा प्रभावित क्षेत्र तपोवन और रैणी गांव का दौरा किया. दल ने आपदा में हताहत हुए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की. उक्रांद ने सरकार से लापता चल रहे लोगों की तलाश तेजी से करने की मांग की. यूकेडी कार्यकर्ताओं का कहना है कि रैणी में आपदा से पूरी तरह आरसीसी पुल ध्वस्त हो गया है. यहां पर वैकल्पिक पुल का निर्माण जल्द से जल्द किया जाना जरूरी है.