रुद्रप्रयाग: केदारनाथ हाईवे पर रुद्रप्रयाग से 5 किमी दूर हुए मंदाकिनी नदी में स्कार्पियो वाहन समेत गिरे व्यक्ति का चार दिनों बाद भी कुछ पता नहीं चल पाया है. रेस्क्यू टीम चार दिनों से उसकी खोजबीन में जुटी हुई है. चौथे दिन भी रेस्क्यू टीम के हाथ खाली थे.
बता दें कि बीती 12 अगस्त को जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग से पांच किमी दूर केदारनाथ हाईवे पर स्कार्पियो गाड़ी मंदाकिनी नदी में गिर गई थी. हादसे के समय गाड़ी में चार लोग मौजूद थे, जिसमें दो लोगों की तो मौत हो गई है, जबकि एक व्यक्ति बच गया था. वहीं चौथे व्यक्ति स्कार्पियो समेत मंदाकिनी नदी में बह गया था.