उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग हादसा: मंदाकिनी नदी में गिरे व्यक्ति का चौथे दिन भी नहीं लगा कोई सुराग - रुद्रप्रयाग न्यूज

चार दिनों रेस्क्यू अभियान व्यक्ति की खोजबीन में जुटी हुई है. लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला है.

रुद्रप्रयाग हादसा
रुद्रप्रयाग हादसा

By

Published : Aug 15, 2020, 8:16 PM IST

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ हाईवे पर रुद्रप्रयाग से 5 किमी दूर हुए मंदाकिनी नदी में स्कार्पियो वाहन समेत गिरे व्यक्ति का चार दिनों बाद भी कुछ पता नहीं चल पाया है. रेस्क्यू टीम चार दिनों से उसकी खोजबीन में जुटी हुई है. चौथे दिन भी रेस्क्यू टीम के हाथ खाली थे.

बता दें कि बीती 12 अगस्त को जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग से पांच किमी दूर केदारनाथ हाईवे पर स्कार्पियो गाड़ी मंदाकिनी नदी में गिर गई थी. हादसे के समय गाड़ी में चार लोग मौजूद थे, जिसमें दो लोगों की तो मौत हो गई है, जबकि एक व्यक्ति बच गया था. वहीं चौथे व्यक्ति स्कार्पियो समेत मंदाकिनी नदी में बह गया था.

पढ़ें-स्कॉर्पियो हादसा: रेस्क्यू ऑपरेशन में देरी की वजह से लोगों में आक्रोश, SDM के तबादले की मांग

मंदाकिनी नदी में बहे व्यक्ति की तलाश में रुद्रप्रयाग पुलिस, जल पुलिस, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ और फायर सर्विस के जवानों ने संयुक्त रूप से रेस्क्यू अभियान रखा है. लेकिन चार दिनों बाद भी नदी मंदाकिनी नदी में गिरे व्यक्ति का कुछ पता नहीं लग पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details