रुद्रप्रयाग: केदारनाथ यात्रा पड़ाव गौरीकुंड हादसे में अभी भी 2O लोग हैं. जिन्हें ढूंढने की कोशिशें जारी है. आज गौरीकुंड में तीसरे दिन भी रेस्क्यू अभियान जारी रहा. तीसरे दिन रेस्क्यू टीम को कोई सफलता नहीं मिली. बता दें गौरीकुंड हादसे में अभी तक सिर्फ तीन लोगों के ही शव मिल पाये हैं. जिनकी शिनाख्त भी हो चुकी है. लापता लोगों की ढूंढखोज को लेकर अलकनंदा व मंदाकिनी नदी में सर्च रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन कहीं से भी सफलता हाथ नहीं लग रही है.
बता दें बीते गुरूवार रात साढ़े ग्यारह बजे के करीब गौरीकुंड बाजार से कुछ दूरी पर डाट पुलिया के समीप भारी भरकम चट्टान टूटने से दो दर्जन लोग मंदाकिनी नदी में समा गये. यहां तीन दुकानों के भीतर लोग सो रहे थे. पहाड़ी से चट्टान टूटकर सीधे दुकानों को अपने साथ ले जाकर मंदाकिनी नदी में जा गिरी. घटना के बाद से केदारघाटी में मातम छाया हुआ है. लापता लोगों की ढूंढखोज की जा रही है. इसको लेकर मंदाकिनी व अलकनंदा नदियों में रेस्क्यू अभियान चल रहा है, जबकि गौरीकुंड मंदाकिनी नदी में जहां पर दुकानों का मलबा गिरा है, वहां भी मलबे को साफ कर शवों की खोज की जा रही है.
पढ़ें-हादसे के बाद जागा प्रशासन, अस्थायी दुकानों को किया ध्वस्त, कई को करवाया जा रहा खाली