रुद्रप्रयाग: दशज्यूला कांडई क्षेत्र के पटवारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से गांव में डर का माहौल बन गया था. गांव में अन्य कई लोगों में कोरोना संक्रमित होने की अफवाह को देखते हुए रैपिड रिस्पांस टीम ने पटवारी की कांटेक्ट ट्रेसिंग की. जिसमें छह लोग प्राथमिक कांटेक्ट और आठ लोग सेकंडरी कांटेक्ट में पाए गए थे. प्राथमिक कांटेक्ट में आए सभी लोगों के सैंपल टेस्ट के लिए श्रीनगर भेजे गए थे. जिसमें से सभी लोगों की रिपोर्ट फिलहाल नेगेटिव आई है.
डॉ. आशुतोष ने बताया कि 17 जून को स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों की टीम ने दशज्यूला में 99 लोगों की स्क्रीनिंग की थी. जिसमें किसी भी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण नहीं पाए गये हैं. साथ ही मौके पर 25 लोगों को रैपिड टेस्ट भी किया गया था. जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.