उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चीन सीमा से लापता दो जवानों का 4 माह बाद भी कोई सुराग नहीं, परिजनों ने सरकार से मांगी मदद - soldiers missing from China border

28 मई 2022 को अरुणाचल प्रदेश स्थित भारत-चीन सीमा से लापता सेना के जवान प्रकाश सिंह और हरेंद्र सिंह नेगी का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है. वहीं, आज परिजनों ने केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत के साथ राज्यपाल, सीएम धामी और मंत्री गणेश जोशी से मुलाकात कर मदद की गुहार लगाई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 18, 2022, 5:17 PM IST

रुद्रप्रयाग: ऊखीमठ विकासखंड की ग्राम पंचायत चिलौंड निवासी प्रकाश सिंह और खेड़ा तुलंगा निवासी हरेंद्र सिंह नेगी का चार माह बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है. 7 गढ़वाल रायफल्स (7 Garhwal Rifles) में तैनात दोनों जवानों के अरुणाचल प्रदेश स्थित चीन सीमा (China border at Arunachal Pradesh) से लापता होने की खबर सेना के अधिकारियों ने 28 मई को परिजनों को दी थी. वहीं, दोनों सैनिकों के परिजनों ने राज्यपाल गुरमीत सिंह (Governor Lt Gen Retd Gurmeet Singh), सीएम पुष्कर धामी और सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी से मदद की गुहार लगाई है.

लापता जवानों के परिजनों के साथ केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत (Kedarnath MLA Shailarani Rawat), प्रधान संगठन के पदाधिकारियों ने राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रि) गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) और सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी से मुलाकात कर मदद की गुहार लगाई है.

बता दें कि अरुणाचल प्रदेश स्थित भारत-चीन सीमा पर तैनात सेना के जवान प्रकाश सिंह और हरेंद्र सिंह बीते 28 मई 2022 से लापता हैं. दोनों जवानों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. उनकी खोजबीन और जानकारी के लिए परिजन केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत के साथ राजभवन पहुंचे. जहां उन्होंने राज्यपाल गुरमीत सिंह से मुलाकात की और जवानों का पता लगाने की गुहार लगाई.
ये भी पढ़ें:अरुणाचल प्रदेश में चीन सीमा से उत्तराखंड के दो जवान 2 हफ्ते से लापता, खोजबीन में जुटी सेना

इसके बाद परिजन विधायक के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी से भी मिले. केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत, प्रधान संगठन पदाधिकारियों और परिजनों ने राज्यपाल, मुख्यमंत्री और सैनिक कल्याण मंत्री को बताया कि बीते 28 मई से दोनों सेना के जवान हरेंद्र सिंह और प्रकाश सिंह लापता (Army jawan Singh Harendra and Parkash Singh) हैं. जिसकी सूचना बटालियन ने परिजनों को दी थी. अभी तक उनका कोई पता नहीं चला है.

वहीं, राज्यपाल, सीएम धामी और मंत्री गणेश जोशी ने परिजनों को आश्वासन दिया कि संकट की इस घड़ी में वे परिवार के साथ हैं और इस संबंध में हर संभव सहायता की जाएगी. उन्होंने कहा लापता जवानों के बारे में सेना के उच्चाधिकारियों से वार्ता की जाएगी और उनके स्थिति की जानकारी ली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details