रुद्रप्रयाग: केदारनाथ हाईवे, केदारघाटी और केदारनाथ यात्रा पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए दिनों-दिन परेशानी का सबब बनता जा रहा है. लगातार हो रही बारिश के कारण हाईवे पर कई जगहों पर भूस्खलन हो रहा है. जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बांसबाड़ा, भीरी, गुप्तकाशी और गौरीकुंड में पहाड़ी से मलबा और बोल्डर गिरने से राजमार्ग बार-बार बाधित हो रहा है. जबकि, गुप्तकाशी के पास राजमार्ग को 8वें दिन दुरूस्त कर अब आवाजाही सुचारू की गई है.
मॉनसून सीजन में केदारनाथ हाईवे पर सफर करना किसी खतरे से खाली नहीं है. जब से यहां ऑल वेदर का काम शुरू हुआ है तब से हाईवे पर कई डेंजर जोन उभर आए हैं, जो बरसाती सीजन में जनता के लिए मुसीबतें खड़ी कर रहे हैं. केदारघाटी में लगातार बारिश से हाईवे के बांसबाड़ा, भीरी, गुप्तकाशी और गौरीकुण्ड में बाधित हुआ है. यहां पहाड़ी से मलबा और बोल्डर गिर रहे हैं. जिसके कारण हाईवे पर आवाजाही ठप हो रही है.