रुद्रप्रयाग: पहाड़ों में बारिश और भूस्खलन का दौर जारी है. बारिश और भूस्खलन से आम जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे सहित ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाले लिंक मोटरमार्गों पर जगह-जगह भूस्खलन हुआ है. जिसके कारण यातायात प्रभावित हो रहा है.
केदारनाथ धाम में तीन दिनों से बारिश का दौर जारी है. बारिश के कारण केदारनाथ धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्य भी प्रभावित हुए हैं. फिलहाल केदारनाथ धाम में चल रहे द्वितीय चरण के पुनर्निर्माण कार्यों पर रोक लग गई है. बीते कुछ दिनों से धाम में अन्य काम भी रुके पड़े हैं.
पढ़ें-कांवड़ यात्रा पर बोले CM धामी, भगवान नहीं करेंगे पसंद किसी की जान जाए