उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बारिश से केदारनाथ में बाधित हुए पुनर्निर्माण कार्य, सड़क भी बनी तालाब - rain in rudraprayag latest news

रुद्रप्रयाग में बारिश के कारण जगह-जगह भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं. जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाले कई लिंक मोटरमार्ग बंद हो गये हैं. केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्यों में भी बाधा आई है.

reconstruction-work-interrupted-in-Kedarnath-due-to-continuous-rain
केदारनाथ में बाधित हुए पुनर्निर्माण कार्य

By

Published : Jul 14, 2021, 4:23 PM IST

Updated : Jul 14, 2021, 4:34 PM IST

रुद्रप्रयाग: पहाड़ों में बारिश और भूस्खलन का दौर जारी है. बारिश और भूस्खलन से आम जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे सहित ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाले लिंक मोटरमार्गों पर जगह-जगह भूस्खलन हुआ है. जिसके कारण यातायात प्रभावित हो रहा है.

केदारनाथ धाम में तीन दिनों से बारिश का दौर जारी है. बारिश के कारण केदारनाथ धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्य भी प्रभावित हुए हैं. फिलहाल केदारनाथ धाम में चल रहे द्वितीय चरण के पुनर्निर्माण कार्यों पर रोक लग गई है. बीते कुछ दिनों से धाम में अन्य काम भी रुके पड़े हैं.

रुद्रप्रयाग में बारिश

पढ़ें-कांवड़ यात्रा पर बोले CM धामी, भगवान नहीं करेंगे पसंद किसी की जान जाए

वहीं, निचले क्षेत्रों में बारिश के बाद भूस्खलन का दौर जारी है. भूस्खलन के कारण आवाजाही करने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हाईवे पर पहाड़ियों से पत्थर बरसात की तरह गिर रहे हैं. ऐसे में आवागमन करने वाले यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश से मंदाकिनी और अलकनंदा नदियों को जलस्तर भी बढ़ा है. बारिश से लिंक मार्ग भी बंद हो गए हैं.

पढ़ें-मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने बताया क्यों रद्द की कांवड़ यात्रा, IMA ने जताई खुशी

कई जगहों पर पेड़ गिरने, जलभराव होने से से भी यातायात प्रभावित हुआ. प्रशासन भी लगातार मुस्तैदी से परेशानियों और रुकावटों को दूर करने में लगा हुआ है.

Last Updated : Jul 14, 2021, 4:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details