रुद्रप्रयाग: ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग बाबा केदारनाथ के धाम में बीते तीन दिनों से लगातार बर्फबारीहो रही है. बर्फवारी के कारण धाम में चार फीट बर्फ जमा हो चुकी है. जिससे पुनर्निर्माण कार्य भी बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. भारी बर्फबारी के कारण सभी निर्माण कार्य बर्फ से ढक गए हैं. धाम में कड़ाके की ठंड के कारण 40 से ज्यादा मजदूर धाम छोड़कर सोनप्रयाग लौट आए हैं
बता दें कि केदारनाथ धाम में कपाट बंद होते समय भारी बर्फबारी होनी शुरू हो गई थी. तभी से रुक-रुककर धाम में बर्फबारी हो रही है. केदारनाथ धाम और उसके ऊपरी की पहाड़ियों पर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है. धाम में शंकराचार्य समाधि स्थल का कार्य चल रहा था. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत दूसरे चरण के कार्य होने हैं, जिनको करने के लिए धाम में मशीनें भी पहुंचाई गई हैं. मगर लगातार हो रही बर्फबारी ने निर्माण कार्यों पर ब्रेक लगा दिया है.