उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आपदा के बाद पहली बार वीरान हुआ बाबा केदार का धाम, जानें वजह

केदारनाथ धाम में दिसम्बर महीने में काफी ज्यादा बर्फबारी हुई है. अभी भी धाम में पांच फीट तक बर्फ जमा है. बर्फबारी से केदारपुरी के रास्ते ढक चुके हैं. जिस वजह से वहां से सभी टीमें लौट आई हैं.

reconstruction-team-returned-from-kedarnath
आपदा के बाद पहली बार विरान हुई केदारपुरी

By

Published : Dec 27, 2019, 6:36 PM IST

Updated : Dec 27, 2019, 7:16 PM IST

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम में आपदा के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि जब कोई भी व्यक्ति धाम में मौजूद नहीं है. केदारनाथ में हो रही भारी बर्फबारी के कारण यहां हालात और भी कठिन हो चुके हैं. जिसके कारण पुनर्निर्माण काम में लगे मजदूर भी गौरीकुंड और सोनप्रयाग वापस लौट चुके हैं.

आपदा के बाद पहली बार विरान हुई केदारपुरी

दरअसल, केदारनाथ धाम में दिसम्बर महीने में काफी ज्यादा बर्फबारी हुई है. जिसके कारण अभी भी धाम में पांच फीट तक बर्फ जमा है. बर्फबारी से केदारपुरी के रास्ते ढक चुके हैं. धाम में चारों ओर बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है. धाम में जहां भी पुनर्निर्माण कार्य होने हैं वहां बर्फ की मोटी दीवारें बन चुकी हैं. ऐसे में फिलहाल यहां काम कर पाना संभव नहीं है.

पढ़ें-नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : गाना गाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं मंडला के श्याम बैरागी

इसके अलावा भारी बर्फबारी के कारण यहां बिजली और पानी की आपूर्ति भी पूरी तरह से ठप हो गई है. ऐसे में यहां रहना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है. विपरीत हालातों को देखते हुए धाम में पुनर्निर्माण कार्य में लगे मजदूर गौरीकुंड और सोनप्रयाग वापस लौट चुके हैं. इसके अलावा पुलिस के सात जवान और वुड स्टोन कार्य में लगे 11 मजदूर भी नीचे की तरफ लौट आये हैं.

पढ़ें-मसूरी विंटर लाइन कार्निवल: कृष्ण रासलीला देख दर्शक कह उठे वाह!

वुड स्टोन टीम के प्रभारी के मुताबिक अगर इस बीच बर्फ नहीं गिरती है तो पन्द्रह दिनों बाद फिर से केदारनाथ धाम का जायजा लिया जाएगा. वुड स्टोन के प्रभारी मनोज सेमवाल ने बताया कि केदारनाथ में अब सीमेंट के ही कार्य होने शेष हैं, लेकिन बर्फ होने के कारण अभी ये काम नहीं किये जा सकते हैं इसलिए पूरी टीम वापस लौट गई है.

Last Updated : Dec 27, 2019, 7:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details