रुद्रप्रयाग:जनपद के स्वारी ग्वास गांव में जल संरक्षण के लिए स्त्रोतों के सुधारीकरण का कार्य किया जा रहा है. जिलाधिकारी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने गांव से एक किलोमीटर दूर जल स्त्रोत बनाए. इस दौरान जिलाधिकारी ने प्रत्येक ग्रामीण को पांच खन्ती बनाने लक्ष्य दिया. वहीं, जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि इन खन्तियों में बारिश का पानी जमा होगा और भूमिगत जल में वृद्धि होगी.
बता दें कि जनपद के 27 गांव जल संकट से ग्रस्त हैं. जिससे बचने के लिए जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने इन गांवों में खन्ती बनाने के निर्देश दिए. इसी कड़ी में आज स्वारी ग्वास गांव में तैनात नोडल अधिकारी, तकनीकी सहायक, एनएसएस के छात्र-छात्राओं, महिला मंगल दल, युवक मंगल दल और सभी ग्रामीणों ने मिलकर स्त्रोतों के सुधारीकरण का काम किया.