रुद्रप्रयाग: कोविड-19 के संकट से निपटने के लिए केंद्र सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए भारत स्काउट एवं गाइड्स भी लोगों के बीच कार्य कर रहा है. राइंका रतूड़ा के स्काउट एवं गाइड ने स्काउट मास्टर शीशपाल पंवार के निर्देशन में कार्य किया जा रहा है. वहीं, ग्राम रतूड़ा, गडोरा, कलना, शिवनंदी के अनाथ, गरीब व असहाय पंद्रह बच्चों को चाइल्ड लाइन के सहयोग से खाद्य सामग्री व लेखन सामग्री घर- घर जाकर वितरित की.
चाइल्ड लाइन के सहयोग से गरीबों में बांटी राशन व लेखन सामग्री - रुद्रप्रयाग न्यूज
राइंका रतूड़ा के स्काउट एवं गाइड ने स्काउट मास्टर शीशपाल पंवार के निर्देशन में गरीब व असहाय पंद्रह बच्चों को चाइल्ड लाइन के सहयोग से खाद्य सामग्री व लेखन सामग्री घर- घर जाकर वितरित किया.
हर्षवर्द्धन नवनी ने कहा कि चाइल्ड लाइन लगातार जरूरतमंद बच्चों की मदद करती रहती है. इस संकट की घड़ी में भी मदद जारी रहेगी. इसके लिए 1098 नंबर पर काॅल करनी होती है. भारत स्काउट एवं गाइड्स ने जखोली ब्लाॅक के ग्राम तरवाड़ी में भी घर-घर जाकर सैनेटाइजर व 150 माॅस्क लोगों को वितरण किया.
इसके अलावा स्काउट एवं गाइड्स के वालंटियर लोगों को आरोग्य सेतु से जोड़ने, संवर्द्धन ऐप व विद्यालयों में ऑनलाइन प्रवेश में भी सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं. ग्राम स्तर पर कोरोना वॉरियर्स का काम कर रहे ग्राम निगरानी समिति के सदस्यों का भी फूल मालाओं से सम्मान कर रहे हैं. इस अवसर पर ग्राम प्रधान रतूड़ा लीला देवी, प्रधानाचार्य एससी त्रिपाठी, भूपूर्व सैनिक राजेन्द्र नेगी ने भी भारत स्काउट एवं गाइड के कार्यो की सरहाना की.