रुद्रप्रयाग: बढ़ते कोविड संक्रमण से जनपद की स्वास्थ्य सेवायें बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं. ऐसे में रामकृष्ण मिशन देहरादून ने जिला प्रशासन की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. रामकृष्ण मिशन ने अगस्त्यमुनि महाविद्यालय में 27 ऑक्सीजन बेड का डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर स्थापित कर लोगों को राहत प्रदान की है.
सुविधाओं से युक्त इस कोविड केयर सेंटर में मरीजों को बेहतर उपचार मिल रहा है. वर्तमान में यहां पर 7 मरीज भर्ती हैं. रामकृष्ण मिशन देहरादून के सचिव स्वामी असीमात्मानन्द महाराज ने बताया कि मिशन मानव सेवा ही भगवान की सेवा के मूल मंत्र को स्वीकार करते हुए आपदा में लोगों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहा.
वर्ष 2013 में केदारघाटी में आई भीषण आपदा के बाद भी मिशन ने राहत एवं बचाव कार्य में बढ-चढ़कर हिस्सा लिया था. उस समय मिशन द्वारा केदारघाटी में सर्वप्रथम राहत कार्य प्रारंभ किया गया था. बाद में राजकीय महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में स्वामी विवेकानन्द पीजी ब्लाॅक और मां शारदा देवी बालिका छात्रावास का निर्माण भी कराया गया था.